ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर के छात्रों का सालाना 17 लाख के पैकेज पर चयन, काटा गया केक
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर में बीटेक, स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग एवं प्रबन्धन विभाग के छात्रों का कोर्स पूरा होने से पहले ही इंफोसिस, विप्रो, काग्नीजेंट, केपजेमिनी, जीस्केलर, टेराडेटा, एक्सेंचर व उनोमिन्डा आदि मल्टीनेशनल कम्पनियों में चयन हुआ है। बीटेक कम्प्यूटर सांइस के 7वें सेमेस्टर के छात्र प्रज्वल पांडे का जीस्केलर में 17 लाख के सालाना पैकेज पर चयन हुआ है। इसके अलावा बीटेक 7वें सेमेस्टर के राहुल जोशी का टेराडेटा में सालाना 11.60 लाख के पैकेज पर चयन किया गया। भीमताल परिसर के कुल 164 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है।
ग्राफिक एरा ग्रूप के अध्यक्ष ड. कमल घनशाला ने सभी चयनीत छात्र छात्रों को बाधाई दी। भीमताल स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के चयनित 164 प्लेसमेंट आफॅर प्राप्त करने की खुशी में छात्र-छात्राओं की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में आज दिनांक मंगलवार 16 नवंबर को केक काटने के बाद जमकर डांस कर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर परिसर के निदेशक प्रो डॉ. एमसी लोहानी द्वारा विभिन्न विभागों में अभी तक चयनित छात्रों की सूची जारी की एवं पासआउट होने से पहले ही छात्रों को जॉब आफर मिलने पर बधाई दी।
इसके अतिरिक्त और भी बहुत सी कम्पनियों द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट किया जाना है, जिनमें और अधिक पैकेज मिलने के लिए सभी आशान्वित हैं। इस अवसर पर प्लेसमेंट इंचार्ज मोहित पंत, आनन्द वर्मा, ललित सिंह, ललित मोहन व इशा तिवारी व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित थे।




