ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर के छात्रों का सालाना 17 लाख के पैकेज पर चयन, काटा गया केक

ग्राफिक एरा ग्रूप के अध्यक्ष ड. कमल घनशाला ने सभी चयनीत छात्र छात्रों को बाधाई दी। भीमताल स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के चयनित 164 प्लेसमेंट आफॅर प्राप्त करने की खुशी में छात्र-छात्राओं की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में आज दिनांक मंगलवार 16 नवंबर को केक काटने के बाद जमकर डांस कर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर परिसर के निदेशक प्रो डॉ. एमसी लोहानी द्वारा विभिन्न विभागों में अभी तक चयनित छात्रों की सूची जारी की एवं पासआउट होने से पहले ही छात्रों को जॉब आफर मिलने पर बधाई दी।
इसके अतिरिक्त और भी बहुत सी कम्पनियों द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट किया जाना है, जिनमें और अधिक पैकेज मिलने के लिए सभी आशान्वित हैं। इस अवसर पर प्लेसमेंट इंचार्ज मोहित पंत, आनन्द वर्मा, ललित सिंह, ललित मोहन व इशा तिवारी व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।