वाहन की बाइक पर टक्कर से पिता और जुड़वा बेटे में एक की मौत, मां और दूसरा बेटा घायल
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में अज्ञात वाहन की बाइक पर टक्कर से पिता और बेटे की मौत हो गई, जबकि मां और दूसरा बेटा घायल हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
ग्राम दभोरा टांडा थाना आइटीआइ काशीपुर निवासी मित्रपाल (25) पुत्र चंद्रपाल बाइक पर अपनी पत्नी सुमन (22) व दो जुड़वा बच्चों अकांश व वंश उम्र (लगभग दो वर्ष) के साथ बाजपुर में अपनी रिश्तेदारी में आया था। सोमवार की देर सायं सभी बाइक पर घर वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि इसी बीच गांव बाजपुर-सुल्तानपुर पट्टी मार्ग पर ग्राम रम्पुरा शाकर के नजदीक छोई रोड के आसपास बाइक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी।
हादसे में मित्रपाल व दो वर्षीय बेटे अकांश की मौत हो गई, जबकि पत्नी सुमन व दूसरा बेटा वंश बुरी तरह घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। इधर हादसे के बाद मौके से फरार हुए वाहन चालक के बारे में भी पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।