ग्राफिक एरा अस्पताल को मेडिकल कॉलेज की मान्यता पर मना जश्न, चेयरमैन डॉ. घनशाला का फूलों से स्वागत, काटा केक
देहरादून में ग्राफिक एरा अस्पताल को एमबीबीएस की एक सौ पचास सीटें मिलने के बाद देहरादून लौटने पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला का डॉक्टरों, शिक्षकों और स्टाफ ने फूलों की बारिश करके जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए और ज्यादा मेहनत करनी होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चार दिन पहले नेशनल मेडिकल कमीशन ने ग्राफिक एरा अस्पताल को पहले निरीक्षण में ही बेहतर व्यवस्थाएं पाकर एमबीबीएस की 150 सीटों के साथ मेडिकल कालेज के रूप में मान्यता दी है। इस बड़ी कामयाबी के बाद आज सुबह ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंचने पर डॉ. कमल घनशाला का फूलों की बारिश करके स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय में मिठाई बांटने के साथ आतिशबाजी की गई। इस मौके पर एक बड़ा केक भी काटा गया।(खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः ग्राफिक एरा अस्पताल को मेडिकल कालेज की मान्यता, एमबीबीएस की 150 सीटें मिली, सेंट्रल काउंसलिंग से होंगे दाखिले
डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि नई सफलता और मान्यताएं हमारे दायित्व और बढ़ा देती हैं। अब और ज्यादा बेहतर व्यवस्थाएं तथा परिणाम देने का उत्तरदायित्व आ गया है। इसके लिए सबको मिलकर कार्य करना है। गुणवत्ता के आधार पर ही सभी फैसले होते हैं, यह सबको ध्यान में रखना है। उन्होंने कामयाबी के लिए ग्राफिक एरा के अधिकारियों, चिकित्सको, शिक्षकों और स्टाफ को बधाई दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चेयरमैन डॉ घनशाला का स्वागत करने वालों में प्रो-वाइस चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला, ग्राफिक एरा अस्पताल के निदेशक डॉ पुनीत त्यागी, निदेशक अवस्थापना डॉ. सुभाष गुप्ता, डीन डॉ डी आर गंगोडकर, कुलसचिव डॉ अरविंद धर, अनिल चौहान, पी सी बड़थ्वाल समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शहीदों को नमन
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में मौन रखकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। ग्राफिक एरा को मेडिकल कालेज की मान्यता मिलने के बाद चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला के स्वागत के लिए आयोजित समारोह से पहले सभा करके कठुआ में शहीद हुए उत्तराखंड के जांबाजों को याद किया गया। सभा में दो मिनट मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। कल ग्राफिक एरा ने शहीदों के आश्रितों को विश्वविद्यालय से कोई भी कोर्स निशुल्क कराने की घोषणा की थी।
पढ़ेंः शहीदों के आश्रितों को निशुल्क शिक्षा देगा ग्राफिक एरा
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।