भाजपा के युवा नेता की सड़क हादसे में मौत, साथी घायल
एक ओर जहां उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं, वहीं, इस बीच नैनीताल जिले में भाजपा के लिए दुखद खबर सामने आई है। सड़क हादसे में युवा भाजपा नेता आशीष कटियार की मौत हो गई।

नैनीताल निवासी 27 वर्षीय आशीष कटियार अपने साथी ललित के साथ सोमवार को परिवार के किसी बीमार सदस्य के लिए दवा लेने के लिए स्कूटी से रामपुर गए थे। बताया जाता है कि बीती रात लौटते समय स्कूटी पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ललित घायल हो गया। उसे परिजन रामपुर अस्पताल ले गए।
आशीष अपने पीछे माता पिता, पत्नी, चार साल बेटे को छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना पर शहर के वाल्मीकि समुदाय शोक में डूब गया। उनके निधन पर केंद्रीय राज्यमंत्राी अजय भट्ट, पूर्व विधायक सरिता आर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, अरविंद पडियार, शांति मेहरा, गोपाल रावत, वाल्मीकि समुदाय के दिनेश कटियार, गिरीश भैया, ओमप्रकाश भैया समेत अन्य ने गहरा शोक प्रकट किया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।