अशोक आनन की कविता- बातों का स्वेटर

हम कहें, तुम सुनो;
तुम कहो, हम सुनें
आओ! बैठो
बातों का स्वेटर बुने।
उम्र का छौना
भागा जा रहा है।
हाथ हमारे वह
नहीं आ रहा है।
रास्ते भर उसे
मिलीं न अड़चनें।
चश्मे के बिना
हमें दिखें न सपने।
तानों के तीर
ताने, खड़े अपने।
खाए जाएं न अब
हमसे गुड़ – चने।
यादों की गठरी अब
खुल – खुल जाए।
नैनो की गगरी
छलक – छलक जाए।
बचपन की नाव में
लगे हम बहने।
सफ़र के हमसफ़र
याद हमें आए।
यादें जिनकी अब
मिटाई न जाए।
सुलझाओ जितनी
उलझाएं उलझनें।
जीवन का आख़री
दांव भी हारे।
आंखों से ओझल
हुए अब किनारे।
मंझधार में हैं –
सांसों के सफीने।
कवि का परिचय
अशोक ‘आनन’, जूना बाज़ार, मक्सी जिला शाजापुर मध्य प्रदेश।
Email : ashokananmaksi@gmail.com
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।