Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 9, 2025

गजब का निशाना, बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, कार सवार एक बदमाश के पैर पर मारी गोली, दो साथी फरार, चोरी के कई मामले में था वांछित

कार सवार बदमाशों का पीछा करने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और एक बदमाश के पैर पर गोली लगी। वाकई पुलिस के सटीक निशाने की दाद देनी पडे़गी कि कार सवार के पैर पर ही गोली मारी गई, नहीं तो निशाना गलत होने की स्थिति में उसका भेजा भी उड़ सकता था। ऐसा निशाना लगाने वाले को निशानेबाजी के लिए एशियाड और ओलंपिक में भी भेजा जाना चाहिए। हो सकता है, भारत को एक और पदक मिलने लगे। हालांकि, बदमाश के दो साथी भागने में सफर रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में देहरादून और हरिद्वार की पुलिस दोनों शामिल रही। दो जिलों की पुलिस की घेराबंदी के बावजूद दो बदमाश फरार हो जाते हैं, ऐसी स्थिति दोबारा ना आए, इसके लिए पुलिस को फिटनेस और भागदौड़ पर ध्यान देना होगा। यदि टीम में एथलीट होते तो बदमाश भाग नहीं पाते। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तरप्रदेश एवं देहरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है। घटना सात दिसंबर की आधी रात के बाद एक बजे की है। रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के संदिग्ध बदमाशों की आई 10 कार का देहरादून देहरादून पुलिस रुड़की की ओर से हरिद्वार की तरफ पीछा कर रही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बताया गया कि हरिद्वार की थाना बहादराबाद पुलिस को उक्त गाड़ी की चेकिंग व रोकने के लिए सूचना दी। सूचना पर शांतरशाह चौकी क्षेत्र अंतर्गत आरोग्यम के पास बहादराबाद पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी बड़ेरी की ओर भागी। इसका बहादराबाद पुलिस एवं देहरादून पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पीछा किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पुलिस के मुताबिक, आई 10 कार में सवार तीन व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्म रक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश फरमान निवासी नाकुड सहारनपुर के पैर में गोली लगी है। उनसे दो साथी गुल्लू एवं गुलफाम मौके से फरार हो गए। इनकी तलाश की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश पर पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप हैं। वह उत्तरप्रदेश एवं देहरादून और हरिद्वार में भी जेल जा चुका है। मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस का खोखा, घटना में प्रयुक्त आई 10 कार, तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। उसके पास से दो जिंदा कारतूस एवं सोने की चैन और सोने अंगूठी भी बरामद हुई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Puzzle uluitor: găsiți Consecințele unei greșeli: Ce să Un puzzle foarte dificil: adaugă trei perechi potrivite și obține Unde sunt cele 4 fețe: doar "cei Iluzie optică unică: Doar persoanele cu inteligență superioară vor reuși să Un puzzle Unul dintre Găsește nucă de cocos: provocările unui joc de Studentul care trișează la examen: provocare