कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा के बेटे का अल्पायु में निधन, पूर्व सीएम ने स्थगित किया धरना
उत्तराखंड में देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद के बेटे अभिनंदन शर्मा (भानु) का अल्पायु करीब 32 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की खबर से उत्तराखंड कांग्रेस में शोक की लहर है। वहीं, इस दुखद घटना के चलते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी गांधी पार्क में प्रस्तवित धरना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। अब उनका धरना आगामी नौ सितंबर को होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचंद शर्मा के बेटे अभिनंदन शर्मा समाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर अपने पिता का साथ देते रहे। साथ ही वह पुश्तैनी व्यापार को आगे बढ़ा रहे थे। पिछले कुछ दिनों से उन्हें पेट संबंधी शिकायत थी। इस पर उनका इलाज देहरादून में महंत इंदिरेश में चला। जहां स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। फिर अचानक तबीयत बिगड़ने पर पहले उन्हें देहरादून के अस्पातल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया गया। जहां आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनंदन के निधन पर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।