Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 13, 2024

अंकिता की फाइनल पीएम रिपोर्ट परिजनों को दिखाई, एसआइटी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, पीएम की चुप्पी पर कांग्रेस का हमला

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर में वनतारा रिसॉर्ट में हुई रिसेप्शिनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या मामले में फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है। रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। साथ ही शरीर पर 4 से 5 चोट के निशान भी सामने आए हैं। अंकिता के परिवार वालों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाई गयी है। वहीं पूरे मामले में अब आज यानि कि मंगलवार 27 सितंबर को पुलिस आरोपियों की रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी लगाएगी। इधर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चले इसके लिए न्यायालय से अनुरोध कर लिया गया है। इससे गुनाहगारों को तत्काल सजा मिलेगी। सीएम ने कहा कि अंकिता के साथ जघन्य अपराध हुआ है। कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है। वहीं, घटनाक्रम की जांच के लिए गठित एसआइटी की टीम ने कार्य आरंभ कर दिया है। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। वहीं, पीएम मोदी सहित बीजेपी के नेताओं की चुप्पी पर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला। वहीं, अंकिता हत्याकांड के विरोध में और हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर उत्तराखंड में धरने और प्रदर्शनों का दौर जारी है। आज भी ऋषिकेश में बड़े प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बता दें कि जिन पर अंकिता की हत्या का आरोप है वह पूर्व बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है। पुलकित आर्य रिजॉर्ट का मालिक है। रिसोर्ट के मैनेजर सौरभ भास्कर और एक कर्मचारी अंकित गुप्ता पर अंकिता की हत्या करने का आरोप लगा है। विनोद आर्य और उनके दूसरे बेटे अंकित आर्य को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है। इस बीच श्रीनगर में अंकिता की मां की तबीयत बिगड़ गई थी। आज पुलिस ने अंकिता की मां की अस्पताल से छुट्टी करवाकर पूरे परिवार को उनके गांव ले गई है। अंकिता की मां ने आरोप लगाया था कि उसे बेटे के शव के अंतिम दर्शन नहीं करने दिए और जबरन अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस बीच, मुख्य आरोपी पुलकित आर्या के पिता, पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्या ने रविवार को अपने बेटे को एक सीधा-साधा बालक बताया और उस पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया था। विनोद आर्या ने कहा कि सीधा-साधा बालक है। वह अपने काम से मतलब रखता है। मैं मेरे बेटे और युवती दोनों के लिए न्याय चाहता हूं। भाजपा ने विनोद आर्या और उनके बेटे अंकित आर्या को पार्टी से निष्काषित कर दिया था। हालांकि, विनोद आर्या ने दावा किया कि उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए शनिवार को खुद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एसआइटी ने शुरू की जांच
जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजस्व पुलिस क्षेत्र पट्टी उदयपुर पल्ला नम्बर 2, तहसील यमकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी की हत्या से सम्बन्धित प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत 24 सितम्बर पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी. रेणुका देवी की अध्यक्षता में एसआइटी गठित की गई। विवेचना से सम्बन्धित समस्त विवेचनात्मक कार्यवाही, साक्ष्यों का त्वरित संकलन करने के लिए एसआइटी को लक्ष्मणझूला में कैम्प के लिए निर्देशित किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एसआइटी प्रभारी ने टीम के सदस्यों के साथ मिलकर घटनास्थल पर पंहुचकर गहनता से निरीक्षण कर लिया गया है। मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स से प्राप्त करके परिजनों को दिखा दी गई है। घटनास्थल से सभी भौतिक साक्ष्यों के साथ-साथ सीसीटीवी फुटैज, मोबाइल सीडीआर आदि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य प्राप्त करके गहनता से विश्लेषण कर अध्ययन किया जा रहा है। प्रकरण के मुख्य-मुख्य गवाहों, रिजॉर्ट कार्मिकों से पूछताछ जारी है। फॉरेन्सिक टीम द्वारा पहले ही घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। रिजॉर्ट में घटना के दिन ठहरने वाले गेस्ट की सूची प्राप्त करके गहनता से विवेचना की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों से महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त करने हेतु पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत होगी कार्रवाईः डीजीपी
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि अंकिता हत्‍याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपी रिसार्ट के स्‍वामी पुलकित आर्या, प्रबंधक सौरभ भाष्‍कर और साहयक प्रबंधक अंकित गुप्‍ता के विरुद्ध गैंगस्‍टर के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलकित बेहद बेहद शातिर है। उन्होंने कहा कि अंकिता के दोस्त पुष्प व पुलकित के मैनेजर के बीच फोन पर हुई बात व वाट्सएप चैट महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं। जल्द ही पुष्प को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्‍होंने कहा कि रिसॉर्ट में आग लगाकर साक्ष्य नष्ट करने वाली बात सही नहीं है। एएसपी शेखर सुयाल ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर पर्याप्त साक्ष्य जुटा लिए हैं। इसके अलावा फोरेंसिक टीम भी कमरे से साक्ष्य जुटा चुकी है। आरोपपत्र दाखिल करने में पुलिस जल्दबाजी नहीं करेगी। पूरे साक्ष्य एकत्र करने के बाद ही आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा, ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके। रविवार को एसआइटी मौके पर गई थी। टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। रिसार्ट में गलत गतिविधियों के संबंध में यदि कोई शिकायत मिलती है तो इसकी भी जांच करवाई जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांग्रेस ने पीएम सहित अन्य बीजेपी नेताओं की चुप्पी पर उठाए सवाल
कांग्रेस ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के तमाम नेताओं की चुप्पी से उनकी असंवेदनशीलता साफ जाहिर हो गयी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) पर भी प्रश्नचिह्न लगाया और कहा कि अंकिता की हत्या के मुख्य आरोपी तथा रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य के पिता से हाथ मिलाने वाली पुलिस की जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

माहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मन की बात कार्यक्रम में चीतों के लिए नाम के सुझाव मांग रहे हैं, लेकिन दुख की बात है कि उत्तराखंड की बेटी के लिए उनकी तरफ से न तो कोई संवेदनशील बयान आया और न ही उन्होंने इस बारे में कोई ट्वीट ही किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत शर्मनाक है। आज प्रधानमंत्री, भाजपा की महिला नेता और पूरा भाजपा संगठन बेनकाब हो गया है। पूरे प्रदेश में जहां कांग्रेस तथा अन्य दल घटना का विरोध कर रहे हैं। वहीं भाजपा, उसके आनुषांगिक संगठन और महिला नेता पूरे परिदृश्य से गायब हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस संबंध में उन्होंने दुष्कर्म के आरोपों का सामना करने वाले भाजपा के तत्कालीन संगठन मंत्री संजय कुमार तथा प्रदेश की द्वाराहाट सीट से पूर्व विधायक महेश नेगी का भी जिक्र किया। कहा कि आखिर महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भाजपा के लोग ही क्यों सम्मिलित हैं। एसआइटी के संबंध में माहरा ने कहा कि एसआइटी तो पुलिस की है, जिसके अधिकारी लड़की की हत्या के आरोपी के पिता से हाथ मिला रहे हैं। उनसे बात कर रहे हों, तो उस एसआईटी पर कितना दबाव होगा। यह समझा जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

माहरा ने कहा कि 18 सितंबर को अंकिता के गायब होने के बाद चार दिन तक उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट न लिखना और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा उसे रिमांड पर न लेना भी पुलिस और प्रशासन पर संदेह पैदा करता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अंकिता ने जीवित रहते अपने मित्र को एक संदेश भेजकर कहा था कि एक बडे़ व्यक्ति के आने पर उसे एक्सट्रा सर्विसेज के लिए मजबूर किया जा रहा है और वह गलत जगह फंस गयी है, जहां उसे डर लग रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

माहरा ने कहा कि इसके बाद लड़की की हत्या हो जाना प्रशासन के निकम्मेपन को साबित करता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सबूतों को नष्ट करने की नीयत से ही रिजॉर्ट को बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि किस वीआईपी या सफेदपोश को बचाने की सरकार कोशिश कर रही है। माहरा ने कहा कि जानकारी में आ रहा है कि बडे़ रसूखदार लोग उस रिजॉर्ट में जाते थे, बिना पंजीकरण के रिजॉर्ट चल रहा था तथा किसी और मकसद के लिए आवंटित हुई जमीन पर रिजॉर्ट बना दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार को इन सवालों के जवाब देने चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को फिर दोहराया कि उनकी सरकार दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेगी तथा उन्हें जल्द सजा दिलाने के लिए मामले को फास्ट ट्रैक अदालत में ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रकरण की तेजी से जांच करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जा चुका है जबकि इसमें संलिप्त लोगों को जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालत के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी।
पढ़ेंः सीएम ने परिजनों की बात मानी, अंकिता भंडारी का किया अंतिम संस्कार

 

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page