मुस्लिम महिलाओं से रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के सीतापुर जिले में मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि को यूपी पुलिस ने सीतापुर में अरेस्ट कर लिया है। यूपी में नव संवत्सर के मौके पर बजरंग मुनि ने मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी दी थी।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/04/mahant-1.png)
खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास ने विवादित बयान दिया था। 2 अप्रैल को इलाके से एक यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान एक मस्जिद के सामने यात्रा पहुंची। जहां एक महंत ने विशेष समुदाय के लिए अभद्र टिप्पणी की। वीडियो वायरल में वह भीड़ के सामने एक समुदाय की महिलाओं और बेटियों को घर से उठाकर रेप करने की बात कर रहा था। इस वीडियो को किसी शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया गया था। इस दौरान पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। इसके बाद पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया था और पुलिस ने महंत पर केस दर्ज कर लिया था।
विवादित बयान देने पर केस दर्ज होते ही महंत बजरंग मुनि ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। महंत ने माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी किया है। उसने कहा था कि अगर मेरी किसी भी बात से उनको ठेस पहुंचा हो तो मैं सभी माताओं बहनों से क्षमा मांगता हूं। मैं सभी नारी जाति का सम्मान करता हूं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।