कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने राज्य आंदोलनकारियों से नौ दिसंबर को विधानसभा चलो का किया आह्वान
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने तमाम राज्य निर्माण आंदोलनकारियों से 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण लागू किए जाने, वंचित आंदोलनकारियों को चिन्हित किए जाने, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने जैसे कई सवालों को लेकर कल नो दिसंबर को देहरादून में विधानसभा चलो का आवाहन किया है।
धीरेंद्र प्रताप चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक भी हैं। आज राज्य आंदोलनकारियों की बैठक में उन्होंने ये आह्वान किया। इस मौके पर जाने-माने राज्य आंदोलनकारी क्रांति कुकरेती की ओर से 10 फीसद से अधिक आरक्षण को लेकर 10 दिसंबर को आत्मदाह की घोषणा को एक कठोर फैसला बताया। कहा कि पिछले 5 सालों में जिस तरह से राज्यपाल ने 10 फीसद आरक्षण पर मोहर लगाने में देरी की है, उसी का परिणाम है आज आंदोलनकारियों का सब्र का बांध टूट गया है। अंततः क्रांति कुकरेती को आज अपने प्राणों की आहुति देने का ऐलान करना पड़ा है।
इस मौके पर समिति के केंद्रीय संरक्षक व पूर्व विधायक शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व दर्जाधारी मनीष कुमार और नवीन जोशी, समिति की महिला शाखा की अध्यक्ष सावित्री नेगी, केंद्रीय अध्यक्ष हरि कृष्ण भट्ट, सचिव नरेंद्र सिंह सोठियाल ने राज्य सरकार पर आंदोलनकारियों से भेदभाव का आरोप लगाया। साथ ही क्रांति कुकरेती का जीवन बचाने के लिए समस्त जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।