17 अक्टूबर से बिगड़ेगा उत्तराखंड का मौसम, होगी भारी बारिश, ऊंचाई पर पड़ेगी बर्फ, ओलावृष्टि से गिरेगा तापमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक इन दिनों मौसम साफ है। दिन में गर्मी है। सुबह और शाम को हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। इसके बावजूद अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब मौसम में बदलाव दिखना शुरू होगा। 16 अक्टूबर से ही ये बदलाव होगा। शाम तक आसामान में बादल छाने लगेंगे। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 17 व 18 अक्टूबर को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। गढ़वाल के पर्वतीय जिलों के साथ ही कुमाऊं में भी भारी बारिश का अनुमान है। गाड गदेरों में पानी बढ़ सकता है।
उन्होंने बताया कि तेज आंधी, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि की घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है। इन दो दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। झक्कड़ आने के साथ ही 3500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की बी संभावना है।
19 अक्टूबर को गढ़वाल में कहीं कहीं और कुमाऊं के कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर रुद्रप्रयाग जिले में 3500 मीटर की ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में मौसम में ढंडक भी आएगी और तापमान नीचे गिरेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।