कृषि कानूनों के विरोध में भीड़ का गुस्सा फूटा, बीजेपी विधायक की कार के शीशे तोड़े, कार में डाला कीचड़
घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की है। उत्तर प्रदेश के बुढाना के विधायक उमेश मलिक शनिवार को किसान नेता राकेश टिकैत के गृह क्षेत्र सिसौली गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार पर कीचड़ और काला रंग फेंका गया। कार के शीशे भी तोड़ दिए गए। उमेश मलिक ने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे राकेश टिकैत के समर्थक थे। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में विधायक कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हमलावर राकेश टिकैत के भारतीय किसान संघ (बीकेयू) से जुड़े थे। पुलिस ने कहा कि यह घटना तब हुई जब विधायक एक कार्यक्रम के लिए गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने विधायक को बचा लिया। घटना के बाद भाजपा समर्थक स्थानीय थाने में जमा हो गए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
घटना के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी थाने पहुंचे। किसान पिछले साल से केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सुधारों से उनकी आय को नुकसान होगा। कृषि बाजार के कॉर्पोरेट अधिग्रहण को बढ़ावा मिलेगा। किसानों की इन बातों से केंद्र सरकार इनकार करती आ रही है। बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान लंबे समय से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
अगर यह किसानों ने किया तो ठीक किया