जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, मृतकों में तत्कालीन प्रभारी जिला सूचना अधिकारी भी

उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बताई जाती है। मरने वालों में एक तत्कालीन प्रभारी जिला सूचना अधिकारी भी शामिल हैं।
जैतपुर थाना क्षेत्र के मखदूम गांव के मजरा सिंघौरा में रविवार देर रात जहरीली शराब पीने से तीन लोगों तथा शिवपाल गांव निवासी एक की मौत हो गई। सोनू चतुर्वेदी (35 वर्ष) पुत्र विद्या चतुर्वेदी निवासी घमहा शिवपाल, अमित चौहान (45 वर्ष) पुत्र राम अंजोर चौहान, महेश चौहान पुत्र मिठाई, राम सुभग चौहान (65 वर्ष) पुत्र गिरधारी लाल चौहान निवासी मखदुमपुर के मजरे सिंघौरा एक साथ बैठकर कच्ची शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद पहले सोनू चतुर्वेदी एवं अमित चौहान की हालत बिगड़ने लगी तो एक झोलाछाप चिकित्सक से दवा लेकर घर पहुंचे।
हालत बिगड़ती गई और इन लोगों ने दम तोड़ दिया। महेश चौहान पुत्र मिठाई एवं राम सुभग चौहान कि सोमवार को तबीयत खराब हुई तो इन्हें मेयो अस्पताल जलालपुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शाम को इनकी मौत हो गई। मृतकों में अम्बेडकरनगर जिले के तत्कालीन प्रभारी जिला सूचना अधिकारी राम सुभग चौहान भी शामिल हैं। शराब पीने वालों में देशराज को जलालपुर मेयो हास्पिटल में भर्ती कराया गया।
हालत गंभीर होने पर देर शाम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है। सोनू चतुर्वेदी एवं अमित चौहान की लाश घर वालों ने जला दिया तथा महेश चौहान की लाश सोमवार देर शाम को परिजन लेकर थाने पहुंचे। विधायक सुभाष राय ने घटना के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते और परिजनों को बीस-बीस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है।
पढ़ेंः जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, मृतकों में तत्कालीन प्रभारी जिला सूचना अधिकारी भी
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।