कवि सोमवारी लाल सकलानी की कविता- वाह ! भाई कोरोना तू आ गया

वाह ! भाई कोरोना। तू आ गया !
हम सदा ही जमीन पर भार रहे।
जिंदा लाश का भार ढोते रहे।
जीवन जीने के लिए खाते रहे,
कभी खाने के लिए नहीं जिएं।
हम मेहनतकश, असंख्य उल्कापिंड,
टूटते तारों के समान ब्रह्मांड में आए,
भावनाओं के द्वंद में, उलझे रह गए।
तिकड़म,तरकीब और तर्क से वंचित,
सत्ता शोहरत शान के गलियारे न पंहुचे।
बस ! चींटियों की तरह काम पर लगे रहे,
कभी टिड्डे ,टिटहरी नहीं बन सके।
हम चूहों की तरह खोदते रह गए,
बनाई हुई बिलों में भुजंग निवास किए।
हमारे बनाए महलों में हमें आने की मनाही है,
हमारे खून पसीने की खेली होली है।
हम राजशाही से गणशाही का दौर देखे हैं,
नारे,भीड़,प्रदर्शन,वोट के लिए जीवन है !
हमारी प्रतिरोधक क्षमता से जलन न करना,
हमे कोरोना नहीं – हम कोरोना भी पचा जाते हैं।
वाह! भाई कोरोणा, तू आ गया !
संसार के सारे भेद मिटा गया !
समतामूलक समाज का पाठ पढ़ाने के लिए,
तू शक्तिसंपन्न मानव को पल भर में समझा गया !
ऐ प्रपंचधारी मानव ! अब भी समय है।
संभल जा ! कुदरत के कहर से डर।
दीवारें न बना ! चंद दिनों के लिए भगवान न बन !
कुदरत के कहर, ईश्वर और कोरोना से डर !
कवि का परिचय
नाम-सोमवारी लाल सकलानी, निशांत।
सुमन कॉलोनी चंबा टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बहुत सुन्दर रचना???????????????????