बाल कवयित्री दीपिका की कविता-होली
होली
होली आई होली आई,
संग खुशियों की टोली लाई।
प्यार मोहब्बत और खुशियाँ लेकर आई।
खुशियाँ है भरती झोली में
चेहरा रंगों मे रंग जाता है
हर वर्ष फाल्गुन मास मे जब
होली का त्यौहार आता है
जिसके पास नहीं कुछ भी है
उनको भी हम रंग दे
मित्र बना करके उन सबको
हम टोली का संग दे।
होली का गुलाल हो
रंगों की बहार हो।
गुजिया की मिठास हो।
यही बात खास हो।
कवयित्री का परिचय
कु. दीपिका
कक्षा -7
राजकीय पूर्व माध्यमिक, विद्यालय डोईवाला देहरादून, उत्तराखंड।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
सुंदर रचना, शाबाश