भारत में पांच महीने बाद कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार, 53476 नए मरीज, जानिए उत्तराखंड की स्थिति
जिस हिसाब से सबकुछ खुला है और कोरोना के नियमों के प्रति लापरवाही बरती जा रही है, उसके साथ ही कोरोना का हमला भी तेज हो गया है। भारत में पिछले पांच महीने बाद कोरोना ने एक बार फिर से उछाल मारी है।
जिस हिसाब से सबकुछ खुला है और कोरोना के नियमों के प्रति लापरवाही बरती जा रही है, उसके साथ ही कोरोना का हमला भी तेज हो गया है। भारत में पिछले पांच महीने बाद कोरोना ने एक बार फिर से उछाल मारी है। देशभर में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों का आना जारी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूरे भारत में कोरोना के 53476 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,17,87,534 हो गया है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 251 मरीजों की मौत भी हुई है। एक दिन में पचास हजार के ऊपर कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच महीने बाद पहुंची है।
उत्तराखंड में एक दिन में दोगुने मरीज
उत्तराखंड में जहां मंगलवार को 94 नए संक्रमित मिले थे, वहीं बुधवार को दो सौ नए संक्रमित मिले। 49 लोग स्वस्थ हुए और एक्टिव केस 930 से बढ़कर 1115 हो गए हैं। गनीमत रही कि कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। वहीं, हरिद्वार पहले स्थान पर रहा। यहां सर्वाधिक 71 व देहरादून में 63 नए संक्रमित मिले। उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 98880 हो गई है। वहीं, 94634 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। 1706 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
उत्तराखंड में घोर लापरवाही बरती जा रही है