पांच रुपये में पिज्जा का आर्डर, पड़ गया 60 हजार में, आप भी जानिए और सावधान रहिए
पांच रुपये में आनलाइन पिज्जा का आर्डर करना एक महिला को भारी पड़ गया। पिज्जा तो नहीं आया, लेकिन आर्डर करते ही उसके खाते से 60 हजार रुपये उड़ गए। इस पर अब महिला ने पुलिस थाने में पहुंचकर गुहार लगाई।

पांच रुपये में आनलाइन पिज्जा का आर्डर करना एक महिला को भारी पड़ गया। पिज्जा तो नहीं आया, लेकिन आर्डर करते ही उसके खाते से 60 हजार रुपये उड़ गए। इस पर अब महिला ने पुलिस थाने में पहुंचकर गुहार लगाई।
मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है।
सीएमटी कालोनी डहरिया निवासी कमला जोशी ने बीते मंगलवार को एक नामी कंपनी का पिज्जा आर्डर करना चाहा। इसके लिए इंटरनेट पर मौजूद आनलाइन नंबर पर बात की। बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि सबसे पहले पांच रुपये भेजकर आनलाइन बुकिंग करें। पांच रुपये की बुकिंग करते ही पांच मिनट के अंदर अलग-अलग किस्तों में महिला के खाते से 60 हजार की रकम उड़ा ली गई।
महिला का आरोप है कि ट्रांजेक्शन से पहले उसके पास किसी तरह की ओटीपी भी नहीं आई। खाते से रकम कटने का मैसेज देख महिला को धोखाधड़ी का पता चला। कोतवाली एसएसआइ मंगल सिंह नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।