काव्य सम्मेलन में 90 कलमकारों ने किया प्रतिभाग, सुनाई एक से बढ़कर एक रचनाएं
बुलंदी साहित्यिक संस्था की ओर से चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में नगर पालिका हाल में काव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें 90 कलमकारों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/12/bulandi.png)
सम्मेलन में कवियों ने जीवन के हर रंग और व्यवस्था से लेकर समाज और राष्ट्र के मुद्दों से जुड़ी रचनाओं को सुनाया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बुलंदी मंच नवोदित रचनाकारों को मंच प्रदान कर रहा है। जो कि साहित्य के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। गोपेश्वर प्रभारी गीता मैंदुली ने कहा की गोपेश्वर में इसी प्रकार के विशाल कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे। इससे पहले कार्यक्रम का मुख्य अथिति डॉ. बीसीएस. नेगी,विशिष्ट अतिथि देवेंद्र दानू, हरी प्रसाद मंगाई, भगत सिंह राणा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।