युवकों की बाइक पर कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, चालक गिरफ्तार
डालनवाला थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवकों को कार से टक्कर मारने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरा गंभीर है और अस्पताल में भर्ती है।
हादसा गत रात करीब साढ़े नौ बजे ईसी रोड स्थित आर्मी डिपो के निकट हुआ था। बताया जा रहा है कि एक आइ 20 कार चालक तेज गति से स्टंट ड्राइव कर रहा था। उसने एक बाइक पर टक्कर मार दी। इस पर बाइक सवार सहदेव व स्वेतांग बुरी तरह घायल हो गए।
निकटवर्ती चौकी मैं तैनात पुलिस कर्मी ने घायल युवकों को निकटवर्ती सीएमआई हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपयार के बाद घायलों को परिजन मैक्स हॉस्पिटल ले गए। यहां सहदेव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल श्वेतांग का मैक्स में इलाज चल र हा है।
घटना के समय मौजूद पुलिस बल ने तत्काल कार चालक तेजस्वी ठाकुर पुत्र विलास ठाकुर निवासी कर्जन रोड को हिरासत में ले लिया था। उसे आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया।