देहरादून में उत्तरकाशी के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, वजह का नहीं चला पता
देहरादून में बंजारावाला टी स्टेट क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से उत्तरकाशी जिले का रहने वाला था। यहां वह निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था।

देहरादून में बंजारावाला टी स्टेट क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से उत्तरकाशी जिले का रहने वाला था। यहां वह निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस को गत रात करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि पटेलनगर क्षेत्र के बंजारावाला में एक युवक ने फांसी लगा ली है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो गौरव मटुरा (28 वर्ष) पुत्र जगमोहन मटूरा का शव पंखे से लटका मिला। वह किराए के मकान में रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक गौरव मूल रूप से ग्राम चिल गुड़गांव पट्टी धनारी थाना डुंडा जिला उत्तरकाशी निवासी था। वर्तमान में वह देहरादून में एक मेडिसिन कंपनी में मार्केटिंग का काम कर रहा था। आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। फिलहाल जांच की जा रही है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।