देहरादून में भारतीय वैश्य महासंघ का युवक युवती परिचय सम्मेलन नौ जून को
भारतीय वैश्य महासंघ की देहरादून महानगर ईकाई का विवाह योग्य वैश्य युवक व युवतियों का परिचय सम्मेलन नौ जून को देहरादून में आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोयल ने सम्मेलन अतिथि कम्युनिटी हाल हरिद्वार रोड में आयोजित किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि आजकल विवाह योग्य युवक युवतियों के विवाह संबंध स्थापित होने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए भारतीय वैश्य महासंघ आगे आया और पिछले 10 वर्षों से वैश्य समाज के सभी युवक युवतियों के विवाह के लिए अपना योग्य जीवन साथी चुनने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन युवक युवतियों को अपने जीवनसाथी के बारे में कुछ जानकारी चाहिए, वह भी प्रत्याशी के आग्रह पर उसे उपलब्ध करा दी जाती है। साथ ही साथ जरूरतमंद परिवारों को विवाह के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जाता है। परिचय सम्मेलन वाले दिन एक स्मारिका भी सभी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त स्मारिका की सहायता से प्रत्याशी अपने योग्य जीवन साथी का चुनाव कर सकता है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा समाज को निरंतर दहेज रहित विवाह के लिए भी प्रेरित किया जाता रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रेस वार्ता में संस्था के संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल, महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीता अग्रवाल, जीएमएस मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, महेश चंद्र गर्ग, शिखर कुच्छल, अनिल गोयल, क्रांति सिंगल, संजीव गुप्ता ,मुकुल गुप्ता ,राकेश जैन ,अरुण लता गोयल, चारु गोयल, अंजू अग्रवाल, वंदना गोयल, यशिका गुप्ता, अनिल जैन भी उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।