युवा कवि विनय अन्थवाल की कविता-जीवन सुमन

जीवन सुमन
जीवन सुंदर फूलों जैसा
गुणों की इसमें सुगंध होती है।
मन को अपने निर्मल रखना
अच्छे लोगों से ही जुड़ना।
संगति भी अच्छी रखना
बुराइयों से बचकर रहना।
सच्चा दोस्त वही होता है
जो तुमको तुमसे बढ़कर चाहे।
उन्नति की राह दिखाए
तुमको मंजिल तक पहुँचाहे।
अच्छी बातें तुम्हें बताए
जीवन का भी मर्म समझाए।
चरित्र सुंदर सा गहना है
संस्कारों से सजाए रखना।
भारत माँ के तुम बच्चे हो
इन बातों का ध्यान रखना।
प्रेम ज्ञान का दीप जलाकर
जीवन को तुम सफल बनाना।
कवि का परिचय
नाम -विनय अन्थवाल
शिक्षा -आचार्य (M.A)संस्कृत, B.ed
व्यवसाय-अध्यापन
मूल निवास-ग्राम-चन्दी (चारीधार) पोस्ट-बरसीर जखोली, जिला रुद्रप्रयाग उत्तराखंड।
वर्तमान पता-शिमला बाईपास रोड़ रतनपुर (जागृति विहार) नयागाँव देहरादून, उत्तराखंड।