एसआरएचयू जॉलीग्रांट में भगवान धनवंतरी भगवान का पूजन

शनिवार को एसआरएचयू जौलीग्रांट के आयुर्वेदिक सेंटर में कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने भगवान धनवंतरी का पूजन किया। इस दौरान आयोजित यज्ञ अनुष्ठान में उन्होंने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि धनतेरस के दिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जन्मदाता वैद्यराज धन्वंतरी समुद्र से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए धन तेरस को भगवान धनवंतरी की जयंती के तौर पर भी मनाया जाता है। डॉ.धस्माना ने कहा कि धनतेरस के दिन का धार्मिक के साथ अब ऐतिहासिक दृष्टि से भी विशेष महत्त्व है क्योंकि धनतेरस के दिन को राष्ट्रीय आयुर्वेदिक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया हिमालयन हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत एलोपैथी ही नहीं बल्कि, होम्योपैथी व आयुर्वेदिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है। अब तक करीब चालीस से ज्यादा देशों से लोग पंचकर्मा थैरेपी से इलाज के लिए स्वामी राम आयुर्वेदिक सेंटर में आ चुके हैं। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सुशीला शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. राम नारायण मिश्रा, डॉ.नीलन बिष्ट, डॉ. रोहित भट्ट, डॉ.विनीता कालरा, डॉ. अर्चना प्रकाश, अमेरंद्र कुमार, अशोक नेगी सहित समस्त स्टाफ व फैकल्टी आदि उपस्थित रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।