विश्व चिकित्सक दिवसः कांग्रेसियों ने किया डाक्टर सयाना को सम्मानित
विश्व चिकित्सक दिवस के अवसर पर देहरादून में कांग्रेसियों ने राजकीय दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर आशुतोष सयाना को उत्कृष्ट सेवा कार्य करने के लिए सम्मानित किया। पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसी राजकीय दून मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां पर उन्होंने कालेज के प्राचार्य डाक्टर आशुतोष सयाना को शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि चिकित्सक धरती पर भगवान का दूसरा रूप होते हैं। उन्होंने कहा कि डाक्टर सयाना ने राजकीय दून मेडिकल कालेज को बेहतर बनाने के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया है। इस अवसर पर देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि चिकित्सक के लिए चिकित्सा सेवा और मानवता से बढ़कर कोई कार्य नहीं हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि आज के दिन चिकित्सकों के लिए मानवता के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के हितों के लिए भी सभी को एकजुटता का परिचय देते हुए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को चिकित्सकों का सम्मान करना चाहिए और इसके लिए सभी को हर समय सजग रहना होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।