भारत में पहली बार मिले कोरोना के स्ट्रेन को डब्ल्यूएचओ ने दिया ये नाम, भारत का नाम पर हुआ था विवाद
कोरोना के हर स्ट्रेन को विश्व स्वास्थ्य संगठन अपनी ओर से नाम देता है। इसमें प्रयास रहता है कि ये नाम किसी देश के नाम से ना जोड़ा जाए। ताकी विवाद की स्थिति पैदा न हो।

कोरोना के हर स्ट्रेन को विश्व स्वास्थ्य संगठन अपनी ओर से नाम देता है। इसमें प्रयास रहता है कि ये नाम किसी देश के नाम से ना जोड़ा जाए। ताकी विवाद की स्थिति पैदा न हो। हाल ही में भारत का नाम एक स्ट्रेन से जुड़ने पर विवाद हो गया था। भारत सरकार ने इस पर कड़ी आपत्ति भी जताई थी। साथ ही सभी आनलाइन मीडिया से ऐसे समाचार और लेख आदि से भारत के वैरिएंट को हटाने को कहा गया था।
कोरोनावायरस के सभी वैरिएंट या स्ट्रेन का नामकरण देने की कड़ी में डब्ल्यूएचओ ने भारत में सबसे पहले कोरोना के वैरिएंट B.1.617 को डेल्टा वैरिएंट का नाम दिया है। यह वैरिएंट अब तक 53 देशों में पाया जा चुका है और सात अन्य देशों में इसकी अनाधिकारिक तौर पर पहचान हुई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को इसकी घोषणा की। दरअसल, भारत ने 12 मई को इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी, जब कोरोना के B.1.617 स्ट्रेन को “भारतीय वैरिएंट” कहा गया था। डब्ल्यूएचओ खुद कह चुका है कि वायरस के किसी भी स्ट्रेन या वैरिएंट को किसी भी देश के नाम से नहीं पहचाना जाना चाहिए। आज के दौर में B.1.617 variant 53 देशों में पाया जा चुका है और सात अन्य देशों में अनाधिकारिक तौर पर इसकी पहचान हो चुकी है। इसे कोरोना का बेहद संक्रामक स्वरूप माना जा रहा है। इसकी संक्रामक क्षमता को लेकर दुनिया भर में शोध हो रहे हैं।
WHO की कोविड-19 टेक्निकल लीड डॉ. मारिया वान केरखोवे ने कहा है कि इस नए नामकरण से कोरोना वायरस के मौजूदा स्ट्रेनों का वैज्ञानिक नाम नहीं बदलेगा। यह वैज्ञानिक तथ्यों और शोध पर आधारित नाम होते हैं, लेकिन किसी भी स्ट्रेन या वैरिएंट को लेकर किसी भी देश को दागदार बनाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।
कोरोना वायरस (SARS-CoV-2 ) का वैज्ञानिक नाम और शोध पहले की तरह जारी रहेगा। डब्ल्यूएचओ की एक टीम ने किसी देश विशेष के आधार पर किसी वैरिएंट को लेकर विवाद से बचने के लिए ग्रीक अल्फाबेट यानी अल्फा बीटा गामा (Alpha, Beta, Gamma) और अन्य के आधार पर कोरोना वायरस के वैरिएंट के नाम रखने का सुझाव दिया था।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि डेल्टा से पहले भारत में पाए गए कोरोना वैरिएंट् को कप्पा (“Kappa”) कहा जाएगा. ये (B.1.617 variant) पिछले साल अक्टूबर में पहली बार भारत में पाया गया था। इसे बेहद तेजी से फैलने वाला संक्रामक वायरस बताया गया था। अब तक यह दुनिया में 50 से ज्यादा देशों में पैर पसार चुका है। इससे पहले ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में मिले कोविड-19 के वैरिएंट को चिंता का विषय बताया जा चुका है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।