उत्तराखंड में आज शाम से ही करवट लेने लगेगा मौसम, जानिए कहां कहां है बारिश और बर्फबारी की संभावना
अच्छी सूचना ये है कि आज शाम से ही उत्तराखंड में मौसम करवट लेने लगेगा। मौसम में बदलाव 25 फरवरी तक देखने को मिलेगा।
इन दिनों उत्तराखंड का मौसम साफ है। तापमान भी सामान्य से अधिक चल रहा है। अधिकतम और न्यूतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेंटीग्रेड ऊपर है। ऐसे में उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में गरमी ने दस्तक दे दी है। ये अब बढ़ती जाएगी। इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। इस बीच अच्छी सूचना ये है कि आज शाम से ही उत्तराखंड में मौसम करवट लेने लगेगा। मौसम में ये बदलाव 25 फरवरी में देखने को मिलेगा।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार आज सोमवार से ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने लगेगा। इससे उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में शाम के बाद से हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि मंगलवार 23 और 24 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ पर्वतीय क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय हो सकता है। इससे उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रायग, बागेश्वर जिले में हल्की बारिश, बर्फबारी शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान ओलावृष्टि के साथ ही गर्जन की भी संभावना है। ऐसे इलाकों में बिजली गिरने का भी डर रहता है। उन्होंने बताया कि देहरादून के आसपास के पर्वतीय क्षेत्र और नैनीताल में भी 23 व 24 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद कुछ स्थानों पर 25 फरवरी को भी हल्की एक्टिविटी रह सकती है। इन तीन दिन पर्वतीय क्षेत्र में दो डिग्री सेंटीग्रेड तक तापमान कम हो सकता है, लेकिन मैदानी क्षेत्र में तापमान सामान्य रहेगा। 25 फरवरी के बाद से फिर तापमान में बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।