Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 29, 2025

देखें वीडियोः जन्माष्टमी पर्व पर बच्चों की तैयारी, बाजार में आया कान्हा का एसी, 5500 साल पहले की तरह पड़ रहा ये संयोग

इस बार इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व 30 अगस्त 2021 को है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लगभग उन्हीं तिथि नक्षत्र आदि तत्त्वों की पुनरावृत्ति हो रही है।

इस बार इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व 30 अगस्त 2021 को है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लगभग उन्हीं तिथि नक्षत्र आदि तत्त्वों की पुनरावृत्ति हो रही है, जो आज से लगभग पांच हजार पांच सौ (5500) वर्ष पूर्व द्वापर युग में श्रीकृष्ण के जन्म के समय थी। हिन्दू धर्म के सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ श्रीमद्भागवत महापुराण और भविष्य पुराण आदि के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म महीना-भाद्रपद, पक्ष-कृष्ण, तिथि-अष्टमी, वार- बुधवार, नक्षत्र-रोहिणी और राशि-वृष अथवा चन्द्रमा का वृष राशिस्थ होना है।

इस बार 30 अगस्त सन 2021 की ज्योतिषीय गणना के मुताबिक महीना-भाद्रपद, पक्ष-कृष्ण, तिथि-अष्टमी, वार-सोमवार, नक्षत्र-रोहिणी, राशि वृष अथवा चन्द्रमा वृष राशिस्थ। इस प्रकार यदि 30 अगस्त 2021की पंचांग गणना और भगवान श्रीकृष्ण के जन्म समय की पंचांग गणना करेंगे तो वार (बुधवार) की समानता को छोड़कर बाकी सारे के सारे तत्त्वों में समानता है। वैसे शास्त्रों के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी को सोमवार की विद्यमानता जो कि इस बार है को भी दुर्लभ ही माना जाता है।

कान्हा के पलंग, एसी, से सजे बाजार
जन्माष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित सजावट घरों और मंदिरों में की जाती है। तरह तरह की झांकियां बनाई जाती हैं। बच्चों में तो इसे लेकर उत्साह बना होता है। गोकुल, वृंदावन की झांकी तैयार करने के लिए पेड़, पहाड़, गाय, बांसुरी, झूला, पालना, मटकी, शेषनाग सहित कई छोटे छोटे खिलौने बाजार में देखे जा रहे हैं। अबकी बार तो कृष्ण भगवान को सर्दी न लगे ऐसे में पंखा और एसी भी बाजार में आ गया है। सुंदर पालने सजे हैं।

लड्डू गोपाल की मूर्ति और उसके कपड़े भी बिक रहे हैं। इस बार कान्हा के लिए विशेष रूप से एसी भी बनाया गया है। जिसकी कीमत मात्र 1000 रूपए निर्धारित की गयी है। कान्हा के लिए मटकी, स्पेशल बेड, पोशाक, पंखे भी दुकानों पर आए हुए हैं। जन्माष्टमी को देखते हुए लोग काफी संख्या में इन सभी सामानों को खरीद रहे हैं। गौरतलब है कि सोमवार को जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। जन्माष्टमी से पूर्व भक्त तैयारियों में लग गए हैं।

फोटोः नोएडा से मारुशिका
बच्चों ने की तैयारी, देखें वीडियो
बच्चे घर में या घर के आसपास के मंदिरों में नृत्य करते हैं। इसके लिए बच्चों ने भी कान्हा और राधा की ड्रेस खरीदी। साथ ही नृत्य का अभ्यास कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सहारनपुर के गणपति विहार कालोनी में ये दो बहनें नित्या (बड़ी बहन) और अरियंशा (छोटी) भी कई दिनों से नृत्य का अभ्यास कर रही हैं। कल उन्हें भी कालोनी के मंदिर में अपनी कला का प्रदर्शन करना है।

उत्तराखंड के सीएम ने दी बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मनुष्य को निष्काम कर्म के लिए सदैव समर्पित रहने, दीन-दुखियों एवं समाज के उपेक्षित वर्ग के कल्याण का संदेश दिया है। उनका जीवन सम्पूर्ण मानव जाति के लिए प्रेरणादायी है।

फोेटोः याशिका पश्चिम विहार दिल्ली। 
उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा श्रीमदभगवद् गीता में दिये गये दिव्य संदेश में मानव जाति का कल्याण निहित है। यह पावन पर्व हमें भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं का स्मरण करने और सार्वभौमिक भाईचारे और शांति की भावना को मजबूत करने का अवसर भी प्रदान करता है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी से कोरोना के दृष्टिगत आवश्यक सावधानियां बरतते हुए ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ का त्यौहार मनाने की भी अपील की है।


भजनगीत नंदलाला का यू ट्यूब चैनल लांच
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में रविवार को जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में सचिवालय संघ के तत्वाधान में समीक्षा अधिकारी राकेश महर की ओर से लिखित व अभिनय किये गये भजन गीत नन्दलाला का यू ट्यूब चैनल पर लांच किया। उक्त गीत को समीक्षा अधिकारी राकेश महर एवं पर्यटन विभाग में अनुभाग अधिकारी वंदना असवाल ने स्वर दिया है। गीत में संगीत रूहान भारद्वाज ने दिया। निर्देशन मोहित सिलवाल ने किया है। गीत को नये परिधानो मे उत्तराखंड के पहनावे के साथ प्रस्तुत किया गया है, जो कि ब्रजभूमि एवम् उत्तराखण्ड की संस्कृति को जोड़ने का कार्य करती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाए देते हुए गीत संगीत व फिल्मांकन की सराहना करते हुए आगे भी अपनी संस्कृति एवम् धर्म तथा पर्यटन पर आधारित गीतों को बनाए जाने हेतु जोर दिया। इस अवसर पर सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी, गीत के कलाकार के रूप मे किरन सिंह, रूहान भारद्वाज, कुलदीप भारद्वाज मौजूद रहे।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *