वीडियोः पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र को संबोधन पर उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना की प्रतिक्रिया-कहा- अफसोस….
कांग्रेस के उत्तराखंड उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस के उत्तराखंड उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम ने राष्ट्र के नाम संदेश दिया। अवसर था देश में सौ करोड़ की वैक्सीनेशन पूरी होने का अवसर था। तमाम लोगों की मेहनत का श्रेय लेना, पीएम की ओर से अपनी पीठ थपथपाना आश्चर्यजनक है। हर उस काम का श्रेय लेने की कोशिश करते हैं, जो तमाम देश के लोगो की मेहनत का नतीजा है। कोविडकाल में नर्सिंग स्टाफ, स्वयंसेवी, डाक्टर आदि ने तमाम जिन्होंने सेवा की, वो आज जरूर निराश हुए होंगे। क्योंकि पीएम ने इनके लिए एक शब्द नहीं बोला। जिन लोगों ने जाने खो दी। अच्छे काम का श्रेय तो पीएम ले लेते हैं, लेकिन अफसोस है कि एक भी शब्द संवेदना का नहीं कहा, जिन लोगों ने अपनी जान दी। आप ही सुन लीजिए वीडियो।



