Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 11, 2025

Video: चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सजवाण की मेहनत ला रही रंग, बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में हो रहे शामिल

पिछला चुनाव हारने के बाद पांच साल की गई मेहनत का नतीजा ये निकला कि उत्तराखंड में गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण लोगों को कांग्रेस में शामिल करा रहे हैं।

पिछला चुनाव हारने के बाद पांच साल की गई मेहनत का नतीजा ये निकला कि उत्तराखंड में गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण लोगों को कांग्रेस में शामिल करा रहे हैं। वह डोर टू डोर चुनाव प्रचार में जा रहे हैं। लोगों को कांग्रेस की नीतियां बता रहे हैं। साथ ही केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर हमले बोल रहे हैं।

दो बार रहे विधायक
वर्ष 2002 में विजयपाल सजवाण को उत्तराखंड राज्य के पहले विधानसभा चुनाव में गंगोत्री विधानसभा से विधायक बनने का गौरव हासिल हुआ। सरकार बनाने में इस सीट से एक मिथक भी जुड़ा है। ऐसा उत्तराखंड बनने से पहले जब यूपी में ये राज्य शामिल था, तब से है। कहा जाता है कि इस सीट से जिस भी दल का प्रत्याशी चुनाव जीतता है, सूबे में उसी दल की सरकार बनी है। इसी क्रम में वर्ष 2012 में विजयपाल सजवाण एक बार फिर विधानसभा चुनाव जीतकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, ओर सूबे में कांग्रेस की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चुनाव हारने के बाद लगातार रहे सक्रिय
आमतौर पर जहां लोग चुनाव हारने के बाद कोपभवन में चले जाते हैं, वहीं सजवाण ने 2017 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद इसे हार न मानकर, चुनौती के रूप में स्वीकार किया। पहले दिन से ही उनकी सक्रियता लगातार बनी रही। इसके अलावा उत्तरकाशी के स्थानीय मुद्दों को लेकर भी वह हमेशा संघर्षरत रहे। आज भी लगातार जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रखरता से जनता की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। विजयपाल सजवाम का कहना है कि चाहे वह सत्ता में हों या विपक्ष में रहें, आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा खड़े नजर आएंगे।

कांग्रेस में उपाध्यक्ष का दायित्व
वर्तमान में विजयपाल सजवाण उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। विपक्ष में होकर आज भी इनके आवास पर फरियादियों एवं समर्थकों का तांता लगा रहता है। उनका कहना है कि जनता की आवाज को बुलंद करने के संकल्प के साथ उन्होंने राजनीति की। इसी आधार पर वह 2022 का चुनाव लड़ रहे हैं। जब भी वह डोर टू डोर प्रचार में जा रहे हैं तो बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी के साथ उन्हें उत्तराखंड विधानसभा में अवश्य पहुंचाएं। उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाएं। वहीं, कांग्रेस अपने घोषणापत्र के अनुरूप लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखेगी।

लोगों ने ज्वाइन की कांग्रेस
शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के मिलनसार व्यवहार और कार्यशैली से प्रभावित होकर हिंदु युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष ग्राम थाती निवासी रमेश पंवार, प्रदेश मंत्री मंजकोट धनारी से वीरेंद्र राणा ने उन्हें अपना समर्थन देकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। इसके अलावा धनारी मांजफ से सेवानिवृत्त सूबेदार जब्बर लाल मराठा ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान नेताला से युवा चंद्रमोहन कंडियाल, रोहित राणा, संजू राणा, नितेश बहुगुणा, उपेंद्र चौहान, धीरज सेमवाल, प्रवेश पंवार ने कांग्रेस की रीति नीतियों एवं पूर्व विधायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक सजवाण ने फूल माला पहनाकर सभी का स्वागत अभिनंदन किया।

कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण का गाजणा क्षेत्र का दो दिवसीय भ्रमण
कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने गाजणा क्षेत्र में आज से दो दिवसीय भ्रमण आरंभ कर दिया। पहले दिन उन्होंने चौंदियाटगांव, दिखोली, सौड़, लोदाड़ा, भेटियारा के ग्रामीणों के साथ श्री तामेश्वर देवता के प्रांगण में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इसके अलावा उन्होंने धौंत्री, कमद बाजार, ल्वारखा, सीरी व ढुंग में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि गाजणा क्षेत्र की लालघाटी के विकास के लिए उन्होंने हमेशा संघर्ष किया है। यहां की उपतहसील का मामला रहा हो, जलकुर नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य रहे हो, या सड़क पुल, स्वास्थ्य, शिक्षा के अलावा ITI की स्थापना हो। उन्होंने अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास कार्यों को वरीयता दी है। आज उन्ही कार्यों के आधार पर में आप सबसे वोट की अपील कर रहा हूं। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया। भ्रमण के दौरान प्रत्येक गांव से काफी संख्या में लोगों ने उनके समर्थन में कांग्रेस का दामन थामा। इनमें बीजेपी छोड़ने वाले भी थे।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page