पिथौरागढ़ में वाहन खाई में गिरा, शादी से लौट रहे चार लोगों की मौत, मृतकों मे दो सगे भाई, चार घायल
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार की तड़के वाहन के करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। शवों के साथ घायलों को खाई से एसडीआरएफ कर्मियों ने बाहर निकाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हादसा पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर चमाली मार्ग पर तड़के करीब तीन बजे हुआ। बताया जा रहा है कि वाहन में शादी समारोह में शामिल हुए छोलिया नृत्य कलाकार सवार थे। हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर घायल हो गए। सभी डुंगरीरावल गांव के हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छोलिया नर्तकों का एक दल बारात में शामिल होने के बाद रविवार देर रात्रि अपने गांव को लौट रहा था। चमाली के निकट अंडारी में चालक वाहन का नियंत्रण खो बैठा। सुबह करीब साढ़े पांच बजे दुर्घटना की सूचना जिला मुख्यालय को मिली। रेस्क्यू टीम ने घायलों को खाई से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया। शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ लाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मृतकों के नाम
पवन कुमार (37) पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़।
अंगद कुमार उम्र (30) पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़।
कैलाश राम उम्र (42) पुत्र शोबन राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़।
अजय कुमार उम्र (31) पुत्र होशियार राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घायलों के नाम
जगदीश प्रसाद 40 वर्ष पुत्र दीवानी राम
प्रियांशु 18 वर्ष पुत्र सुरेंद्र लाल
राजेंद्र राम 36 वर्ष पुत्र नारायण
हिमांशु 19 वर्ष पुत्र सुरेंद्र लाल
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।