मणिपुर हिंसा और बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ विभिन्न दलों और संगठनों ने बनाई मानव श्रृंखला
मणिपुर में तीन मई से हो रही हिंसा और केंद्र व मणिपुर की डबल इंजन की सरकार के हिंसा पर रोक लगाने में विफल होने के खिलाफ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और यूनियनों ने मानव श्रृंखला बनाई। साथ ही केंद्र में बीजेपी की सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मानव श्रृंखला गांधी पार्क से लेकर घंटाघर तक बनाई गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि मणिपुर में तीन मई से जातीय हिंसा जारी है। इस दौरान 180 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हजारों घर जला दिए गए हैं। दो समुदाय के बीच हिंसा के बाद से ही 50 हजार से ज्यादा लोग शिविरों में रहने को मजबूर हैं। दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो 19 जुलाई को वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने घटना का संज्ञान लिया तो चार मई की घटना में 20 जुलाई को गिरफ्तारी की गई। अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं, सारी घटना पुलिस की आंख के सामने हुई। भीड़ ने पुलिस की सुरक्षा से लोगों को छुड़ाया और तीन महिलाओं को निर्वत्र घुमाया। एक से रेप किया। एक महिला के पिता और एक के भाई की हत्या कर दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस तरह की कई घटनाएं मणिपुर में हो चुकी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो वायरल होने के बाद घटना की निंदा की, लेकिन मणिपुर में शांति की अपील नहीं की। ना ही वह एक बार भी मणिपुर गए। ना ही संसद में उन्होंने इस घटना को लेकर कुछ बोला। वह मानसूत्र सत्र में संसद में जाने की बजाय चुनाव प्रचार में व्यक्त हैं। यही हाल बीजेपी सांसदों का है। वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया के 21 सदस्य 29 जुलाई को मणिपुर पहुंच गए और वहां के हालतों का जायजा ले रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मणिपुर गए थे। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित बड़े नेता मणिपुर नहीं गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मानव श्रृंखला के दौरान जनगीत भी गाए गए। विभिन्न संगठनों एवं राजनैतिक दलो ने इसमें हिस्सेदारी की। इनमें महिला मंच, जनवादी महिला समिति, इन्सानियत मंच, सीपीएम, सीपीआई, पीएसएम, कांग्रेस, बीजीवीएस, सीटू, एसएफआई, किसान सभा, एटक, चेतना आन्दोलन, सर्वोदय मण्डल, गढ़वाल सभा, संवेदना, जनसंवाद, आयूपी, उत्तराखंड आंदोलनकारी संगठन सहित अन्य संगठनों के लोग शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सेवानिवृत मुख्य सचिव एस के दास, विभापुरी, एस एस पांगती, रवि चौपड़ा, कमला पंत, इन्दु नौडियाल, दमयन्ती नेगी, गरिमा दसौनी, गिरधर भण्डारी, समर भंडारी, सुरेन्द्र सजवाण, गंगाधर नौटियाल, अनन्त आकाश, लेखराज, नितिन मलेठा, हिमान्शु चौहान, निर्मला बिष्ट, शंकर गोपाल, सतीश धौलाखण्डी, विजय भट्ट, इन्देश नौटियाल, अशोक शर्मा, राकेश पन्त, दिनेश नौटियाल, अजय शर्मा, रजिया बेग, नवनीत गुंसाई, मोहन रावत, नुरैशा, जितेन्द्र गुप्ता, कृष्ण गुनियाल, धूम सिंह नेगी आदि बड़ी संख्या लोग शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।