एनसीसी कैंप में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
उत्तराखंड के नई टिहरी स्थित हेमंती नंदन केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय वादशाहीथौल में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर आयोजित एनसीसी कैंप के 10वें दिन विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही कैंप में सांस्कृतिक कार्यक्रम से कैडेट्स ने विभिन्न संस्कृति का परिचय दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैंप के दसवें दिन का प्रारंभ योगाभ्यास से शुरू हुआ। कैंप कमांडेंट ब्रिगेडियर एसएस नेगी की देखरेख में शुरू हुए इस आयोजन में प्रथम स्थान कर्नाटक एवं गोवा डायरेक्टरेट तथा द्वितीय स्थान उत्तराखंड डायरेक्टरेट के रुड़की ग्रुप ने प्राप्त किया। साथ ही आज एंटी ड्रग्स रैली का भी आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन दस दिनों के बीच कैडेटों से बास्केटबॉल, रस्साकशी, डिबेट, क्विज़ प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन करवाया गया। साथ ही विजेताओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस बीच कैडेटों ने रसाल मंदिर का भ्रमण एवं एजुकेशन टूर के लिए टिहरी बांध झील में ले जाया गया। कैंप में 600 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें गोवा एवं कर्नाटक डायरेक्टरेट के साथ-साथ उत्तराखंड डायरेक्टरेट के रुड़की ग्रुप, देहरादून ग्रुप एवं नैनीताल ग्रुप के कैडेट्स बड़े ही उत्साह से भाग ले रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज एनआईएपी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान के विजेताओं को कैंप कमांडेंट ब्रिगेडियर एस एस नेगी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कैंप में डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल पीएस सिकरवार, एनसीसी अधिकारी डॉ रविंदर सिंह, सुशील रावत, मनजीत नकोटी, डॉ हेमन्त पैन्यूली, शंकर बैसुडा, डा योगेश नैनवाल, डा विजय कुमार, डॉ कृष्णा भारती, डॉ अर्चना पाल, पुष्पा, सुषमा जगवान, सूबेदार मेजर सुनील कुमार, सूबेदार धनेश पुन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष भट्ट, शशिकांत, पीआई स्टाफ एवं कार्यालय कर्मी आदि विशेष सहयोग कर रहे हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।