Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 9, 2025

उत्तराखंड क्रिकेट में गड़बड़झाला, सीएयू सचिव सहित सात के खिलाफ एफआइआर, मैच खिलाने को मांगे दस लाख, दी धमकी

देहरादून में पुलिस ने सीएयू के सचिव माहिम वर्मा समेत सात पदाधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी यानी षडयंत्र करने, जबरन पैसे मांगने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

उत्तराखंड क्रिकेट का विवादों से नाता टूटता नजर नहीं आ रहा है। इसका असर घरेलु श्रृंखलाओं में भी दिख रहा है। अभी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों के बीच विवाद, तो कभी मुख्य कोच और एसोसिएशन के बीच विवाद। कभी वित्तीय अनियमितता का कोषाध्यक्ष की ओर से आरोप लगाने के बाद विवाद, फिर कोषाध्यक्ष को बाहर कर दूसरा कोषाध्यक्ष बैठाने का विवाद। इन सब विवादों के बाद अब खिलाड़ी और एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच नया विवाद सामने आया है। देहरादून में पुलिस कप्तान जन्मजेय खंडूड़ी के आदेश पर पुलिस ने सीएयू के सचिव माहिम वर्मा समेत सात पदाधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी यानी षडयंत्र करने, जबरन पैसे मांगने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में वसंत विहार थाने में सीएयू के सचिव माहिम वर्मा मनीष झा, पीयूष रघुवंशी, नवनीत मिश्रा, सत्यम शर्मा, संजय गुसाईं, पारूल के खिलाफ केस दर्ज किया है। 20 जून की देर रात्रि मुकदमा दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि प्रतिभावान आर्य सेठी विजय हजारे और उत्तराखंड की टीम में सदस्य रहा है। उसके पिता रवि सेठी के मुताबिक माहिम ने उसे टीम में खिलाने के बदले में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। न देने पर उसे मैच से बाहर बिठाए रखा। युवा क्रिकेटर आर्य सेठी और उसके पिता वीरेंद्र सेठी को जान से मारने की धमकी देने-टीम में चयन के लिए 10 लाख रूपये की फिरौती मांगने के मामले में ये मुकदमा दर्ज कराया है।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया मुकदमा
राजधानी की थाना वसंत विहार पुलिस ने पहले जुडीशियल मजिस्ट्रेट के आदेश के बावजूद मामले को घुमा-फिरा रही थी। खिलाड़ियों के भविष्य से जुड़ा होने के कारण इस मामले में खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही सीएम कार्यालय भी लगातार नजर रख रहे हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब माहिम, उसके PA सत्यम शर्मा और बाकी अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। सभी आरोपी देहरादून के पते पर रहते हैं।संजय गुसाईं को छोड़ बाकी उत्तर प्रदेश और झारखंड की पृष्ठ भूमि से हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस और सरकार के सक्रिय होने से अब कई और खिलाड़ी ऐसे मामलों को ले के सामने आने का हौसला दिखा सकते हैं।

FIR के मुताबिक आर्य सेठी के साथ ट्रेनिंग के दौरान मनीष झा ने गाली गलौच-मारपीट की। इसकी शिकायत माहिम वर्मा से की गई। मनीष, पीयूष, नवनीत ने इस पर आर्य को बुला के धमकी दी कि यूपी के माफिया बृजेश सिंह से गोली मरवा देंगे। पीयूष ने कहा कि बृजेश उसके चाचा हैं। बेटे को इस संगीन धमकी पर वीरेंद्र ने माहिम से बात की। माहिम ने कहा कि तुमको 10 लाख रूपये तो देने ही पड़ेंगे। वरना हम तुम्हारे बेटे का कैरियर खराब कर देंगे। यही बात सत्यम, पीयूष, नवनीत, संजय और पारुल ने भी कही।

आरोप हैं कि वीरेंद्र अपने मित्र रवि सैनी के साथ विधायक हरबंस कपूर के निधन पर उनके घर इन्दिरा नगर वसंत विहार गए तो माहिम वहां मिल गया। माहिम से बेटे के संबंध में फिर गुजारिश की गई तो माहिम ने फिर 10 लाख रूपये की मांग की। इसके बाद वह गाली-गलौच करने लगा। इसका विरोध करने पर वह मार-पीट और जान से मारने की धमकी देने लगा। ये भी धमकी फिर दोहराई कि हम तेरे बेटे का भविष्य खराब कर के रहेंगे। तुझसे हमारा जो होता है कर लो।
पुलिस ने सभी मुल्जिमों के खिलाफ कल रात 10.43 बजे IPC की धारा-120-B (सामूहिक साजिश), 323 (मारपीट करना-1 साल की सजा या जुर्माना), 384 (डरा-धमका के फिरौती मांगना-3 साल की सजा या फिर आजीवन), 504 (सामाजिक अपमान), 506 (जान से मारने की धमकी-7 साल की अधिकतम सजा) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस पूरे मामले में थाना वसंत विहार पुलिस की भूमिका पर अंगुली उठती रही।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *