उत्तरकाशी में यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में असी गंगा घाटी के गजोली-भंकोली मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त खाई में जा गिरा। हादसे में चालक समेत तीन की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद भंकोली और अगोड़ा गांव में मातम पसरा हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी ने अनुसार रविवार को भटवाड़ी ब्लॉक के अस्सी गंगा घाटी में एक यूटिलिटी वाहन भंकोली से अगोड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में वाहन अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आए। वहीं अस्सी गंगा घाटी में रविवार को हुई इस घटना से अंगोड़ा व भंकोली गांव में मातम पसरा है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।