उत्तरकाशी में यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में असी गंगा घाटी के गजोली-भंकोली मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त खाई में जा गिरा। हादसे में चालक समेत तीन की मौत हो गई।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में असी गंगा घाटी के गजोली-भंकोली मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त खाई में जा गिरा। हादसे में चालक समेत तीन की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और शवों को खाई से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को गजोली-भंकोली मोटर मार्ग पर अगोड़ा गांव जा रही यूटिलिटी भंकोली के निकट अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी। हादसे में गाड़ी सवार शांतिलाल पुत्र बालम लाल (45 वर्ष) निवासी भंकोली तहसील भटवाड़ी, जसपाल सिंह पुत्र रामचंद्र (35 वर्ष) निवासी भंकोली तहसील भटवाड़ी और वाहन चालक बृजमोहन लाल पुत्र सूरज लाल (39 वर्ष) निवासी अगोड़ा तहसील भटवाड़ी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।घटना की सूचना मिलने के बाद भंकोली और अगोड़ा गांव में मातम पसरा हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी ने अनुसार रविवार को भटवाड़ी ब्लॉक के अस्सी गंगा घाटी में एक यूटिलिटी वाहन भंकोली से अगोड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में वाहन अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आए। वहीं अस्सी गंगा घाटी में रविवार को हुई इस घटना से अंगोड़ा व भंकोली गांव में मातम पसरा है।




