ग्राफिक एरा अस्पताल में रेडियो फ्रीक्वेंसी से किया बेकाबू बीपी का ईलाज

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सकों ने बेकाबू होते बीपी का सफलतापूर्वक उपचार किया है। यह उपचार रीनल डिनर्वेशन थेरेपी से किया गया। ईलाज के बाद अब पेशेंट तेजी से रिकवरी कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार के लिए आये 79 वर्षीय बुजुर्ग हाई बीपी की समस्या से जूझ रहे थे। अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम ने रीनल डिनर्वेशन थेरेपी की मदद से मरीज का सफलतापूर्वक उपचार कर दिया। प्रदेश में सफल रीनल डिनर्वेशन थेरेपी का यह पहला मामला है। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम में डा. हिमांशू राणा और डा. राजप्रताप सिंह शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विशेषज्ञों ने बताया कि मरीज लगभग दस वर्षों से हाई बीपी की समस्या से पीड़ित था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरडीएन थेरेपी से उसका ईलाज किया गया। यह थेरेपी कैथेटर आधारित तकनीक है, जो धमनियों को नुकसान पहुंचाए बिना ही किडनी को नुकसान पहुंचाने वाली तंत्रिकाओं को जलाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में रेडियो फ्रिक्वेंसी का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने बताया कि ईलाज से पहले मरीज का बीपी 210/110 था और वह हाइपोनेट्रेमिया और हाइपोटेंशन जैसी समस्याओं के जोखिम से जूझ रहा था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।