साइबर ठगी का दो लोग हुए शिकार, एसटीएफ ने वापस दिलाई 114500 की राशि
देहरादून निवासी प्रेमा मेहरा ने साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने बिजली का कनेक्शन काटने की धमकी देने का मैसेज भेजा। उनके मैसेज में दी गई प्रक्रिया को पूरा करने पर खाते से एक लाख रुपये उड़ा दिए गए। इस शिकायत पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता की एक लाख रुपये की धनराशि वापस करा दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तरह उधमसिंह नगर निवासी अपूर्वा सक्सेना की शिकायत थी कि अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनकर खाते में पैसे ट्रांस्फर करने के नाम पर धोखाधड़ी कर खाते से 14500 रुपये की ठगी की है। इस राशि को भी वापस खाते में डलवा दिया गया है। साथ ही साइबर पुलिस की ओर से कहा गया है कि ऐसी धोखाधड़ी का शिकार होने पर इसकी तुरंत सूचना साईबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930 पर पर दर्ज कराएं। सूचना विलम्ब से देने पर साईबर अपराधियो की ओर से धन निकालने के उपरान्त पैसा वापस होने की सम्भांवना बहुत कम होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रभारी एसटीएफ ने उत्तराखंड की जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन सामान की खरीददारी करते हुये अधिकृत वेबसाइट से ही सामान खरीदें। किसी भी प्रकार के लोभ लुभावने अवसरो/ फर्जी साइट/ धनराशि दोगुना करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें। किसी भी ऑनलाइन ट्रेडिग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।