Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 11, 2025

साइबर ठगी का दो लोग हुए शिकार, एसटीएफ ने वापस दिलाई 114500 की राशि

बार बार पुलिस की ओर से जागरूक करने बावजूद भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो साइबल ठगों के झांसे में आ जाते हैं और अपने खाते में जमा पूंजी गंवा बैठते हैं। ऐसे ही दो मामले उत्तराखंड में स्पेशल टास्क फोर्स के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस के समक्ष आए। इनमें दो लोग ठगी का शिकार हुए। इस पर साइबल क्राइम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लाख साढ़े 14 हजार की धनराशि संबंधित व्यक्तियों को वापस दिला दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून निवासी प्रेमा मेहरा ने साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने बिजली का कनेक्शन काटने की धमकी देने का मैसेज भेजा। उनके मैसेज में दी गई प्रक्रिया को पूरा करने पर खाते से एक लाख रुपये उड़ा दिए गए। इस शिकायत पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता की एक लाख रुपये की धनराशि वापस करा दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसी तरह उधमसिंह नगर निवासी अपूर्वा सक्सेना की शिकायत थी कि अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनकर खाते में पैसे ट्रांस्फर करने के नाम पर धोखाधड़ी कर खाते से 14500 रुपये की ठगी की है। इस राशि को भी वापस खाते में डलवा दिया गया है। साथ ही साइबर पुलिस की ओर से कहा गया है कि ऐसी धोखाधड़ी का शिकार होने पर इसकी तुरंत सूचना साईबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930 पर पर दर्ज कराएं। सूचना विलम्ब से देने पर साईबर अपराधियो की ओर से धन निकालने के उपरान्त पैसा वापस होने की सम्भांवना बहुत कम होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रभारी एसटीएफ ने उत्तराखंड की जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन सामान की खरीददारी करते हुये अधिकृत वेबसाइट से ही सामान खरीदें। किसी भी प्रकार के लोभ लुभावने अवसरो/ फर्जी साइट/ धनराशि दोगुना करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें। किसी भी ऑनलाइन ट्रेडिग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Nový spôsob, ako vybieliť Ako pripraviť dokonalé mladé zemiaky 5 tajomstiev úspešnej úrody: Ideálne Odborník na výživu odhaluje Ako si vyrobiť chladivú termosku na horúce Ako sa zbaviť hmyzu Orchidey budú Ako si spravne využiť letné paradajky Výborný recept na Cuketu, kurací file Tajný tip od záhradníka: Ako strihať luxusné ruže, aby kvitli 9 bylín na znižovanie krvného tlaku: účinné prírodné