Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 8, 2025

दो दल उत्तराखंड को 21 सालों से रहे लूट, नवनिर्माण करना है तो हो जाएं एकजुटः कर्नल कोठियाल

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल की रोजगार गारंटी यात्रा आज रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ विधानसभा पहुंची।

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल की रोजगार गारंटी यात्रा आज रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ विधानसभा पहुंची। केदारनाथ विधानसभा के गुप्तकाशी पहुंचने पर कर्नल कोठियाल का स्थानीय लोगों और आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार और भव्य स्वागत किया। गुप्तकाशी में कर्नल कोठियाल ने सबसे पहले बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर मत्था टेका और भगवान के दर्शन करते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण और सभी संकल्पों को पूरा करना का उनसे आशिर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं राज्य के नवनिर्माण के लिए डेपुटेशन पर आया हूं। उत्तराखंड नवनिर्माण और बदलाव कर वापिस चला जाऊंगा।
केदारनाथ विधानसभा में गुप्तकाशी से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुवात हुई। कर्नल कोठियाल और केदारनाथ विधानसभा प्रभारी सुंमत तिवारी दोनों ही रैली के दौरान रथ पर सवार हुए और उनके साथ आप कार्यकर्ताओं की भीड़ रैली में मौजूद रही। इस दौरान कई जगह रथ से उतरकर कर्नल कोठियाल ने पदयात्रा भी निकाली और जनसंपर्क भी किया।
वहां रोजगार सभा को संबोधित करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि आपदा के बाद 1 दिसंबर को केदारघाटी में आने का मौका मिला, जब केदारनाथ पुननिर्माण में यहां आया। आज फिर वही तारीख है जब मैं यहा आया हूं। उन्होंने कहा कि उस दौरान जिस भी घर में हम गए तो कई लोगों के घरों में मातम छाया हुआ था, लेकिन यहां के लोग बडे ही धन्य हैं। जिन्होंने उस दौरान भी हमारे साथ नया रास्ता ढूंढने के लिए अपने ही गांव के कुछ युवाओ को भेजा। उन्ही लोगों ने हमे केदार बाबा के दर्शन कराए। उस समय का मंजर भयावाह था। उस समय मैंने केदारनाथ को करीब से जाना। उन्होंने कहा कि वहां तीन साल काम करने के बाद बाबा केदार का आशिर्वाद मुझे मिला और मैंने सीखा कि उत्तराखंड के लडके, लडकियां, महिलाएं, बुजुर्ग, एक्स सर्विस मैन का साथ मिले तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है।

उन्होंने कहा कि केदार आपदा के दौरान सरकार ने कहा था कि 5 साल यात्रा रोक दो, लेकिन हमने कड़ी मेहनत करते हुए पुननिर्माण कार्य किए। तब हमें यह बात समझ में आई कि ऐसा कोई काम नहीं, जो नामुमकिन हो। उन्होंने कहा कि आज बहुत बडे संघर्ष के बाद तीर्थ पुरोहितों की जीत हुई है। उनके संघर्ष के आगे राज्य सरकार को झुकते हुए देवस्थानम बोर्ड भंग करना पडा। उन्होंने कहा कि सरकार कितने भी आपराधिक फैसले ले ले, लेकिन लोकतंत्र की आवाज को कोई नहीं दबा सकता। और देवस्थानम बोर्ड उसका उदाहरण है।
आप हमेशा तीर्थ पुरोहितों के साथ
उन्होंने आगे कहा कि आज बहुत खुशी है कि तीर्थ पुरोहितों की मेहनत रंग लाई।ये सबके लिए बहुत बड़ी सीख है। उन्होंने कहा कि मेरी मां मेरी प्रेरणा है। जिन्होंने मुझे समाजसेवा की प्रेरणा दी और मैने जाना कि अगर समाज को सुधारना है तो राजनीति में जाना ही पड़ेगा। उन्हेांने कहा कि केदारनाथ बाबा के माध्यम से मैं कांग्रेस बीजेपी के सभी मंत्रियों और नेताओं को जानता हूं। मैं कभी राजनीति में नहीं आया। पर अब जब मैं देखता हूं कि बीते 21 सालों में प्रदेश की जनता के साथ दोनों ही दलों ने प्रदेश के साथ छल किया है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने प्रदेश की महिलाओं ,युवाओं और जनता को ठगने का काम किया है। इसलिए मैंने कभी ऐसे दलों की ओर रुख नहीं किया और ऐसा किया होता तो मेरा राजनीति में आने का उद्देश्य ही खत्म हो जाता।

उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी 9 साल पहले अस्तित्व मे आई और इन 9 सालों में तीन बार सरकार बनाई। आंदोलन से निकली इस पार्टी ने इन 9 सालों में दिल्ली को बदलकर रख दिया। स्वास्थय, शिक्षा, बिजली, पानी,रोजगार, हर पहलू पर दिल्ली सरकार ने ध्यान दिया। यही वजह है कि दिल्ली की जनता ने तीन तीन बार अरविंद केजरीवाल को वहां का मुख्यमंत्री बनाया और कांग्रेस बीजेपी का सूपडा ही साफ कर दिया।
उन्होंने जनता से पूछा कि आप ही बताएये कि गुप्तकाशी मे अच्छे स्कूल,अच्छे अस्पताल हैं क्या। राज्य सरकार ने आखिर यहां की जनता को क्या सुविधाएं दी हैं। उन्होंने आगे पानी का एक बिल दिखाते हुए कहा कि यहां पानी मुफ्त होने के बावजूद एक परिवार का चार महीना का पानी बिल 3445 आया है। यही कारनामे उत्तराखंड सरकार के हैं, तो जनता ही बताए कि ये सरकार कैसे अच्छी हो सकती है। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
जनता पुष्कर धामी को कह रही,अब तो कुछ कर धामी
उन्होंने जोशीमठ का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की महिलांए सीएम के लिए कहती हैं कि रोजगार पर कुछ कर धामी, स्कूली शिक्षा पर कुछ कर धामी, स्वास्थ्य पर कुछ कर धामी, युवाओं के भविष्य को लेकर कुछ कर धामी। यानि कि मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं। पूरा देश आज उत्तराखंड को देख रहा है। उनके मुख्यमंत्री को देख रहा है जो कुछ नहीं कर रहा है।
डेपुटेशन पर राजनीति में आया हूं,बदलाव करके वापिस चला जाऊंगा
उन्होंने आगे कहा कि स्कूली शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, मुफ्त बिजली सब कुछ हमारी सरकार ने दिल्ली मे कर के दिखाया है, लेकिन उत्तराखंड को आज इन पार्टियों ने डूबता जहाज बना दिया है। अब हम सबको मिलकर बच्चों के भविष्य को एकजुट होना होगा। अगर हमने ऐसा नहीं किया तो हमें पाप लगेगा। उन्होंने कहा कि मैं डैप्यूटेशन पर राजनीति में आया हूं, आप पार्टी के साथ ताकि बदलाव हो सके। उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने एक गेम बना रखा है। ए टीम बी टीम सी टीम। कांग्रेस की ए टीम है बीजेपी की बी टीम है, लेकिन आप पार्टी जनता की ए टीम और आम जनता की आवाज है। इसके बाद आप की रोजगार गारंटी यात्रा ऊखीमठ बाजार पहुंची। जहां उन्होंने रैली निकाल कर जनसंपर्क किया और आप की नीतियों को देखते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण में आप का साथ देने की अपील की।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *