पिथौरागढ़ में कार के खाई में गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत, भांजा लापता
हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही स्वीफ्ट कार के पिथौरागढ पहुचने से आठ किलोमीटर पहले ही खाई में गिरने से दो चचेरे भाईयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनका भांजा लापता बताया जा रहा है।
तकीह चार घंटे की मशक्कत के बाद शव खाई से निकाले गए। लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक पिथौरागढ के बीसाबजेड़ गांव निवासी 38 वर्षीय नीरज और 28 वर्षीय धीरज अपने भांजे 27 वर्षीय सुरेश निवासी घिघरानी गुजरना के साथ हल्द्वानी आए थे। तीनों अपनी निजी कार से वापस लौट रहे थे। लगभग तीन बजे वह पिथौरागढ से आठ किलोमीटर पहले गुजरना के पास पहुंचे थे कि कार खाई में जा गिरी।
इस सूचना पर गांव के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। भारी मशक्कत के बाद नीरज और धीरज के शव बरामद कर लिए हैं। सुरेश अभी भी लापता है। पुलिस का मानना है कि घटना में वह दूर छटक सकता है। एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है। गांव के संगे युवा चचेरे भाईयों की मौत से गांव में कोहराम मचा है।
बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए दोनों व्यापारी थे। मार्ग से उनकी बातचीत परिजनों से हुई थी। ढाई घंटे के भीतर उन्हें पिथौरागढ़ पहुंच जाना था, लेकिन वे पिथौरागढ़ नहीं पहुंचे। परिजनों ने फोन लगाए तो दोनों के ही फोन नहीं लगे। परिजनों ने गूगल से लोकेशन पता की तो गुरना के आस-पास लोकेशन मिली। आशंकित परिजनों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी और स्वयं मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।