भवन निर्माण स्थल से वाहन में लादकर चोरी किया सीमेंट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड में देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र से भवन निर्माण स्थल से किसी ने सिमेंट चोरी कर लिया। इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने एक छोटा हाथी वाहन को कब्जे में लेकर सीमेंट बरामद कर लिया। साथ ही चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक 03 दिसंबर को गणेशपुर शिमला रोड निवासी योगेंद्र सिंह राणा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि डांडा नूरीवाला विश्वानथ एनक्लेव में निर्माणाधीन भवन से चोर सीमेंट के कट्टे व सीपीवीसी का सामान चुरा ले गए हैं।
इस मामले में पुलिस टीम ने रात को एक छोटा हाथी वाहन रोककर चेकिंग की तो उसमें सीमेंट के 35 कट्टे बरामद किए गए। साथ ही सीपीवीसी सामान भी वाहन में रखा था। पुलिस के मुताबिक वाहन में बैठे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पहचान वाणी विहार रायपुर निवासी मोनू रावत उर्फ बागी और प्रदुमन थापा उर्फ मेंथा के रूप में हुई।