देहरादून में दो सड़क हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/02/हादसादेहरादून.png)
देहरादून में दो सड़क हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत हो गई। दोनों मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं। विकासनगर में डंपर की टक्कर से कार सवार दो सगे भाइयों की मौत हुई। वहीं, नेहरू कालोनी क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया।
विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के हर्बर्टपुर चौक में डंपर और कार की टक्कर हुई। बताया जा रहा है कि विकासनगर के हरबर्टपुर में वॉर्ड-2 निवासी गंगेश और रोहित पुत्र गणेश प्रसाद रविवार की रात में एक शादी समारोह में विकासनगर गए थे। वहां से घर वापसी के दौरान जैसे ही कार हरबर्टपुर चौक पर पहुंची तो डंपर से टकरा गई। हादसा गत रात करीब साढ़े 12 बजे का है।
हादसे में दोनों भाई घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को लेहमन अस्पताल भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के दौरान चालक डंपर छोड़कर भाग चुका था। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के मुताबिक गत रात दूधली रोड पर एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि सेंट्रो में सवार राहुल पुत्र विशेष निवासी मध्य प्रदेश घायल अवस्था में था। वहीं, मोटर साइकिल सवार हिमांशु पुत्र कृष्ण कुमार निवासी बंजारा वाला चौक की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक हिमांशु बंजारावाला क्षेत्र में एक परचून की दुकान में काम करता था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।