ऋषिकेश में पेड़ से टकराई कार, तीन की मौत, बैलून ने बचाई दो की जान

मंगलवार की सुबह हरिद्वार ऋषिकेश मार्ग पर श्यामपुर के निकट मनसा देवी क्षेत्र में एक कार के पेड़ से टकराने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। कार में कुल पांच लोग सवार थे। आगे की सीट पर बैठे एक व्यक्ति का सेफ्टी बैलून खुल गया था। इससे चालक को भी हल्की चोट आई। पिछली सीट पर बैठे तीन लोगों ने दम तोड़ दिया।
हादसा श्यामपुर बाईपास मार्ग पर हुआ। सुबह पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि पहले आइ20 कार एक खंभे से टकराई। इसके बाद पेड़ से टकरा गई। इस दौरान कार ने सड़क किनारे खड़ी एक्टिवा को भी चपेट में लेते हुए एक झोपड़ी में रखे समान मेज, घड़े आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी पांच लोग घायल थे। इन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां अमित निवासी गणेशपुर रुड़की जनपद हरिद्वार, अवधेश पटेल निवासी सीबीआरआई रुड़की जनपद हरिद्वार की मौत हो गई। वहीं, सोनू निवासी मोहनपुरा रुड़की जनपद हरिद्वार को एम्स रेफर किया गया। जहां उसकी की मौत हो गई।
कार चला रहे रमेश सिंह पुत्र तेज नारायण निवासी 429 गली नंबर 10 रामनगर रुड़की हरिद्वार, प्रशांत कुमार पुत्र दया राम ठाकुर निवासी इ18 सीबीआरआई कॉलोनी रुड़की जनपद हरिद्वार को मामूली चोट आई। आगे बैठे दोनों लोग सेफ्टी बैलून खुलने के कारण बच गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।