फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पत्र में लिखा-सिद्धू मूसेवाला जैसा कर दूंगा
सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी पत्र के माध्यम से दी गई है। इसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है।

इस पत्र के मिलने के बाद इसकी शिकायत पुलिस में की गई। इस पत्र में सलमान खान और सलीम खान को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी गई है। इसमें लिखा है कि-सिद्धू मूसेवाला जैसा कर दूंगा। बहुत जल्द तुम्हारा हाल भी वैसा होगा। अब बांद्रा पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ जारी है। हालांकि पत्र लिखने वाले ने धमकी का कारण नहीं लिखा।
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम मीडिया में तेजी से आया था। काला हिरण मामले के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।
हालांकि इस बारे में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि अभी तो मैंने कुछ किया नहीं है, लेकिन जब सलमान खान को मारेंगे तो पता चल जाएगा। फिलहाल मुझे फालतू में घसीटा जा रहा है। लॉरेंस का कहना है कि सलमान खान ने हिरण का शिकार करके ठीक नहीं किया था। बिश्नोई समाज में हिरण को बहुत ही पवित्र मानते हैं। इसलिए जब काला हिरण मामले में सलमान का नाम सामने आया था तो गैंगस्टर ने उन्हें मारने की धमकी दी थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।