उत्तरांचल निर्माण श्रमिक संघ के जिला सम्मेलन में इन समस्याओं पर की गई चर्चा, ये चुने गए पदाधिकारी
सीटू से संबद्ध उत्तरांचल निर्माण श्रमिक संघ के सम्मेलन में श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही समस्याओं को लेकर एकजुटता से संघर्ष का निर्णय किया गया। इस मौके पर संघ की देहरादून जिला कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया। सम्मेलन देहरादून में सीमेंट रोड स्थित छात्रावास के प्राँगण में आयोजित किया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तराखंड में श्रमिक प्रतिनिधियों, ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों को बोर्ड में शामिल करने व श्रमिको की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यकारणी के चुनाव में नरेंद्र अध्यक्ष और प्रेमा महामन्त्री चुनी गईं। अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष सोनू कुमार और सविता, कोषाध्यक्ष किरण, सचिव मनीष कुमार, मीना मवाल चुने गए। कार्यकारिणी सदस्यों में सबिता गुप्ता, मनोज, उषा नेगी, राजेन्द्र शर्मा, आशा चौहान चुने गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार मजदूर विरोधी नीतियों को लागू कर रही है। इससे मजदूरों को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है। आज महंगाई के कारण मजदूरों का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि BOCW बोर्ड में मजदूरों के नए कार्ड अभी भी नही बन रहे हैं। अन्य विभागों के सर्वर ठीक हो गए है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जिन लोगो को इसकी जिम्मेदार दी गयी है, वे अपना कार्य का निर्वाह ठीक से नही कर रहे हैं। इससे मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देहरादून में अन्य सेंटर भी खोले जाने चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली ने बतौर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि सरकार बोर्ड द्वारा जो भी सहायता दी जाती है, उन्हें भाजपा के नेताओ, विधायकों, पूर्व पार्षदों द्वारा टूलकिट बताई जा रही है, जोकि सरासर गलत है। टूलकिट या अन्य सामान यूनियनों की ओर से या विभागीय अधिकारियों की ओर से बंटवाई जानी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर मजदूरों के कार्ड बनवाने, नवीनीकरण करने से लेकर सहायता उपलब्ध करने, टूलकिट व अन्य सुविधाये दिलवाने के लिए यूनियन को बधाई दी गई। इस अवसर पर सीटू के अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल, उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, एसएस नेगी, रविन्द्र नौढियाल, अम्बेडकर युवक संघ के अध्य्क्ष बंटी कुमार सूर्यवंशी, श्री गुरु रविदास सभा के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार, एसएफआई के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेठा, महामन्त्री हिमांशु चौहान, अयाज अहमद, शैलेन्द्र परमार आदि ने विचार रखे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सरोज, रविंदर रावत, मनोज नोटियाल, शिला देवी, प्रदीप गौड़, किरण रावत, बबिता कुमारी, अरुण कुमार, बलबीर सिंह रावत, कमल कुमार, सुरेश चंद, रवि प्रकाश, दिनेश, जय किशोर, राजेन्द्र प्रसाद, रूपमती, सूरज सिंह, सुशीला, नन्दू राम, परविंदर कुमार, राधे श्याम, अशोक ध्यानी, सुवारी देवी, लक्ष्मी देवी, शिवलाल आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।