जिस छात्रा के अपहरण को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर लगाया जाम, वह प्रेमी संग घूमते मिली, परिजनों की बढ़ सकती है मुसीबत
जिस छात्रा के अपहरण की कहानी सुनाकर परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया था, एक दिन बाद उसकी हकीकत उलट निकली। छात्रा को पुलिस ने प्रेमी के साथ पकड़ लिया।

मामला ग्रेटर नोएडा का है। छात्रा को प्रेमी के साथ गोंडा से पकड़ा गया। बादलपुर कोतवाली में खबर मिली थी कि बादलपुर क्षेत्र के गांव सादोपुर की झाल के पास बीएससी में पढ़ने वाली छात्रा का अपहरण कार सवार बदमाशों ने कर लिया है। वह सुबह अपने भाई बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। अपहरण की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सरेआम हुई इस वारदात से नाराज ग्रामीणों ने एनएच-91 पर जाम लगा दिया था। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों की आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए थे और जाम को खोल दिया गया था।
पुलिस ने उस समय घरवालों को आश्वासन दिया था कि लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। अब जब पुलिस ने छात्रा और उसके प्रेमी को पकड़ा तो पूरे मामले पर स्थिति साफ हो पाई। गुरुवार को तो छात्रा के पिता गुलाब सिंह का कहना था कि सादोपुर की झाल के पास से कार सवार बदमाश उनकी बेटी स्वाति बसोया को सुबह अपहरण कर ले गए। घटना के दौरान छात्रा अपने भाई बहन के साथ मार्निंग वाक पर निकली थी। बदमाशों के अपहरण करने के दौरान भाई बहन ने उनका पीछा किया, लेकिन बदमाश बहन स्वाति को लेकर फरार हो गए। स्वाति एक कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही है।
इस पूरे मामले पर गुस्साए ग्रामीणों ने भी बादलपुर कोतवाली परिसर में जमकर नारेबाजी की और जीटी रोड पर जाम लगा दिया था। इससे एनएच-91 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। जाम लगाने की सूचना पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा समेत दादरी विधायक व कई अन्य भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए विधायक के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला गया था। डीसीपी ने भरोसा दिया था कि छात्रा को सकुशल घर वापस ले आएंगे और आरोपी जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे। छात्रा के पकड़े जाने के बाद पूरा मामला ही उलट गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।