Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 23, 2024

अखबार बेचने वाले का अनोखा खतरनाक अंदाज, गजब का बॉडी लैंग्वेज, तुकबंदी से कवियों को दी मात, हंसना मना है- देखें वीडियो

1 min read
अब ट्रेन की बोगी में अखबार बेचने वाले ऐसे हॉकर की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसका अंदाज ही काफी खतरनाक है।

वैसे तो अब गलियों और सड़कों पर अलग अंदाज में समाचार पत्र बेचने वाले नजर आने बंद हो गए हैं। पहले समाचार पत्रों को लेकर बॉलीवुड की फिल्म में गाना भी फिल्माया गया था। इसके बोल थे-आज की ताजा खबर। बस और ट्रेन में अलग अलग उत्पाद बेचने वाले अपने अनोखी स्टाइल के कारण चर्चित भी हुए और ग्राहकों को आकर्षित कर अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ भी ठीकठाक करने लगे। इन सबके बीच अब ट्रेन की बोगी में अखबार बेचने वाले ऐसे हॉकर की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसका अंदाज ही काफी खतरनाक है। उनका शायरना अंदाज, तुकबंदी, लोगों को जागरूक करने का संदेश देखकर और सुनकर आप भी कहोगे के ये व्यक्ति कई नामी कवियों को ही मात दे रहा है।
ये हॉकर डायलॉग तो सुनाता है, साथ ही यात्रियों को अपनी बॉडी लैंग्वेज और तुकबंदियों को सुनाकर अखबार खरीदने के लिए मजबूर भी कर देता है। समाचार पत्रों को खरीदने के लिए वह लोगों को प्रेरित करता है। ना खरीदने वालों को भी चेतावनी स्वरूप एक संदेश भी देता है। अखबार में क्या छपा है, उसका भी जिक्र करता है। यानी कि उसका हर अंदाज निराला है, जो हो सकता है आपने कहीं देखा न हो और ना ही सुना हो। हम यहां ऐसे ही व्यक्ति की वीडियो को दिखाने जा रहे हैं, जिसके अखबार बेचने के भयानक अंदाज को देखकर आप दातों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे।
इन दिनों सोशल मीडिया का जमाना है। प्रिंट मीडिया में जो खबरें पाठकों तक पहुंचती हैं, वो एक दिन पहले ही घटना होते सोशल मीडिया के जरिये पहुंच जाती है। कोरोनावायरस की पहली लहर के बाद से ही प्रिंट मीडिया को भले ही सरकारों ने राहत दी हो, लेकिन पाठकों की उपेक्षा का शिकार होना पड़ा। समाचार पत्रों का सर्कूलेशन घट गया। लोग आनलाइन खबरें पढ़ने लगे। अब ऐसे दौर में यदि कोई समाचार पत्र को पाठकों को बेच दे तो उसे सिकंदर ही कहा जाएगा।
वीडियो में आप देखोगे कि इस अखबार बेचने वाले का स्टाइल काफी यूनिक है। इस तरह पहले आपने कभी किसी पेपर वाले पेपर बेचते नहीं देखा होगा। वायरल हो रहे वीडियो में नज़र आ रहे न्यूज पेपर वाले चाचा ट्रेन में शायराना अंदाज में अखबार बेचते दिख रहे हैं। वे तुकबंदी, शब्दों के अलंकार का इस्तेमाल कर व्याकरण के गुर सिखाते हुए और लोगों को जागरुक करते हुए पेपर बेच रहे हैं। उनकी बातें सुनकर कोई भी शख्स अखबार खरीदने को मजबूर हो जाएगा।

सोशल मीडियापर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को ट्रेन की बोगी में हाथ में अखबार लेकर बेचते हुए देख सकते हैं। इनका नाम जीत प्रसाद है। वह बिहार के पटना जिले के खगौल के रहने वाले हैं। ये हर रोज़ पटना से चलने वाली ट्रेनों में अखबार बेचकर अपना गुज़ारा करते हैं। जीत प्रसाद का कहना है कि अखबार बेचने का उनका अपना अनोखा स्टाइल है। वो हर रोज़ अपनी स्टाइल और बॉडी लैंग्वेज के जरिये अखबार बेचते हैं। उनका मानना है कि जो दिखता है वहीं बिकता है।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *