कार के नंबर से कर दी छेड़छाड़, लिखा नजर आने लगा पापा, फिर जो हुआ इसे आप ही पढ़ लो

सोशल मीडिया में उत्तराखंड पुलिस ने इसे लेकर एक पोस्ट भी डाली है। इस पोस्ट को गाने के अंदाज में डाला गया है। इसमें लिखा कि- पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा, मगर ये तो कोई न जाने, कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान।
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा,
गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा,
मगर ये तो कोई न जाने,
कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान..ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद #UttarakhandPolice ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नम्बर प्लेट बदलवाई और चालान किया। pic.twitter.com/oL4E3jJFAV
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 12, 2022
यह सब तब हुआ जब एक कार मालिक ने 4141 अंकों वाली एक नंबर प्लेट में अंकों के ऊपर एक ऐसे लाइन खींच दी, जिस तरह हिंदी के शब्दों के ऊपर लाइन खींची जाती है। ऐसे में कार का नंबर पापा नजर आने लगा। ये कलाकारी एक रचनात्मक तो है, लेकिन वाहनों पर फेंसी अंदाज में नंबर लिखवाना या मूल स्वरूप में छेड़छाड़ करना गैरकानूनी है। लिहाजा इस कार मालिक का चालान काटने के बाद विभाग ने उनसे नंबर प्लेट को सामान्य फॉन्ट में छपे अंकों में बदल दिया।