अनाथालय में बालिका से दुष्कर्म, आश्रम के प्रधान ने दर्ज कराया मुकदमा
देहरादून में अनाथालय में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। तबीयत बिगड़ने पर इसका पता चला। ऐसे में आश्रम के प्रधान की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
राजधानी देहरादून के तिलक रोड स्थित बाल वनिता आश्रम में निराश्रित और हर तरफ से ठुकराए बच्चे रहते हैं। इस समय आश्रम में करीब 50 बालक और बालिकाएं रह रही हैं। आश्रम में बालक और बालिकाओं के अलग-अलग हास्टल हैं, लेकिन खाना दोनों का एक साथ ही होता। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बालक और बालिका के बीच नजदीकियां बढ़ गई और एक बालक ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया।
कुछ दिन पहले ही बालिका की तबीयत खराब हुई थी। बच्ची ने इसकी शिकायत होस्टल वार्डन से की। बालिका से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि आश्रम में रहने वाले एक बालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बालिका का मेडिकल करवाया जा रहा है। बालिका के गर्भवती होने की आशंका जताई जा रही है। देहरादून कोतवाली में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।