बीमार को इलाज के लिए देहरादून ला रहे लोगों की कार खाई में गिरी, उत्तरकाशी के छह लोगों की मौत
उत्तराखंड के टिहरी जिले में बड़ा हादसा हो गया। उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र से बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए देहरादून ला रहे लोगों की कार टिहरी में नैनबाग यमुना पुल के पास खाई में गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। नैनबाग तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममंगाई ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है। सभी मृतक उत्तरकाशी जिले के निवासी थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस को आज बुधवार 21 फरवरी की शाम हादसे की सूचना मिली। बताया जा रहा है कार में सवार छह लोग परिवार के एक बीमार सदस्य को लेकर उपचार के लिए देहरादून जा रहे थे। परिजनों को रात से उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मृतकों के नाम
प्रताप (30 वर्ष) पुत्र श्याम सुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
राजपाल(20 वर्ष ) पुत्र श्यामसुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
जशीला(25 वर्ष ) पत्नी राजपाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
विरेन्द्र(28 वर्ष) पुत्र प्रेमलाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
विनोद(35 वर्ष ) पुत्र शेरिया, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
मुन्ना(38 वर्ष ) पुत्र रूपदास, ग्राम देवती मोरी, उत्तरकाशी
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।