Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 24, 2025

मंदिर प्रबंधन ने दिया नियमों का हवाला, भाजपा सांसद ने दी गाली, जबरन पूजा को लेकर भिड़े, आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सुप्रसिद्ध जागेश्वर धाम में धार्मिक अनुष्ठान को पहुंचे भाजपा सांसद का मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों से विवाद हो गया।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सुप्रसिद्ध जागेश्वर धाम में धार्मिक अनुष्ठान को पहुंचे भाजपा सांसद का मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों ने नियमों का हवाला दिया तो भाजपा सांसद ने गाली दी। इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का मुक्की भी हुई। नौबत हाथापाई तक आ गई। लोगों ने सांसद के खिलाफ नारे भी लगाए। दोनों पक्ष ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। उधर, मुद्दा लपकना हो तो आम आदमी पार्टी से सीखो। इस प्रकरण को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने जागेश्वर धाम पहुंचकर में रविवार को प्रदर्शन किया। उधर, जागेश्‍वर धाम में पुजारियों के साथ अभद्रता मामले में आंवला (बरेली मंडल) से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप व उनके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। जागेश्वर मंदिर समिति के प्रबंधक से गालीगलौज व शिवधाम में अभद्रता प्रकरण के तूल पकड़ने और पुजारियों के मुखिया की ओर से बुधवार को विरोधस्वरूप जागेश्वरधाम व बाजार क्षेत्र को बंद रखे जाने के ऐलान किया गया है। इस पर हरकत में आए प्रशासन ने भाजपा सांसद के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की।
मामला यूपी के बरेली मंडल आंवला के सांसद धमेंद्र कश्यप से जुड़ा है। बताया जा रहा कि प्रबंधक ने शाम छह बजे के बाद किसी तरह के अनुष्ठान पर प्रतिबंध का हवाला दिया। इस पर दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी और माहौल गरमा गया। सांसद का आरोप है कि गर्भगृह में प्रवेश के एवज में प्रबंधक सुविधा शुल्क की मांग कर रहे थे। इसी को लेकर बहस हुई। धक्कामुक्की व गालीगलौज से जागेश्वरधाम के पुजारी व समिति के लोग सांसद के खिलाफ लामबंद हो गए और उनका घेराव भी किया गया।
अब गलती किसी की भी हो, लेकिन धर्म के नाम पर ढकोसला तो सारी दुनियां से देखा। यहां ढकोसला लिखने का सिर्फ अभिप्राय इस बात से है कि किसी भी धर्म में काम, क्रोध, लोभ से दूर रहने के उपदेश दिए जाते हैं। हिंदु धर्म में तो इसे लेकर बड़ी बड़ी व्याख्या की गई। वहीं, मंदिर के भीतर क्रोध चाहे किसी भी पक्ष का नजर आया तो उसे क्या कहा जाएगा। यहां संयम तक नहीं बरत पाए और गालियां दी गईं। सांसद पर गालियों का आरोप मंदिर प्रबंधन ने लगाया है। अब ऐसी पूजा किस काम की, जिसके दौरान आपा खोया जाए तो जुबान पर नियंत्रण न रखा जाए। क्योंकि धर्म जोड़ना सिखाता है, तोड़ना नहीं।
भाजपा सांसद धमेंद्र कश्यप, उनके साथी मोहन राजपूत व सुनील तायल जागेश्वरधाम के प्रति आस्था रखते हैं। ये सभी मंदिर के दर्शन को आते रहते हैं। शनिवार शाम करीब पांच बजे सांसद धर्मेंद्र अपने करीबी लोगों के साथ जागेश्वर मंदिर पहुंचे। सांसद व उनके सहयोगियों को रुद्राभिषेक हवन में अधिक समय लग गया। इधर कोरोना काल में कोविड नियमों में कुछ ढील देते हुए मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रावण मास के मद्देनजर सायं छह बजे तक श्रद्धालुओं को दर्शन व पूजन की अनुमति दी है।
शाम छह बजते ही प्रबंधक भगवान भट्ट ने मंदिर में जाकर सांसद से मंदिर में पूजा न करने व मंदिर समूह से बाहर जाने को कहा। इस पर सासंद धर्मेंद्र नाराज हो गए। उनकी प्रबंधक भगवान भट्ट से बहस हो गई। मामला गरमाया तो नौबत धक्कामुक्की तक पहुंच गई। आरोप है कि सासंद ने गुस्से में आकर प्रबंधक के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। सांसद व उनके साथियों के मंदिर गेट पर पहुंचने पर समिति के लोगों व स्थानीय लोगों ने उनका घेराव कर दिया। लोगों ने सांसद पर अभद्रता का आरोप लगाया। वहीं सांसद का आरोप था कि प्रबंधक गर्भगृह के दर्शन कराने के लिए सुविधा शुल्क मांग रहे थे। हालांकि कुछ देर चलती रही गहमागहमी के बाद सांसद गाड़ी में बैठकर वापस चले गए।

आप ने किया जागेश्वर में प्रदर्शन
आज आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जागेश्वर धाम पहुंचकर यूपी के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के मंदिर के पुजारी और प्रबंधक के साथ की गई अभद्र घटना के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने स्थानीय निवासियों को ये विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी पंडे पुरोहितों के हितों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगी। यह भी सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में इस तरीके की असामाजिक बर्ताव की पुनरावृत्ति हमारे पवित्र धामों के अंदर ना हो।

इस मौके पर पूर्व मंदिर समिति प्रबंधक जागेश्वर और आप के संगठन मंत्री प्रकाश भट्ट ने कहा की सनातन धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने वाले भाजपा सांसद ने फिर एक बार भाजपा का असली चरित्र उजागर किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तारा दत्त पांडे ने कहा कि स्थानीय जनता इस तरीके का व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगी। इस प्रकरण में आप उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा की आम आदमी पार्टी ने यह मांग करती है कि दुर्व्यहार के लिए भाजपा सांसद, भाजपा की प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री लिखित में भोले के भक्तों से माफी मांगे। सांसद को जागेश्वर धाम में प्रवेश के लिए आजीवन प्रतिबंधित किया जाए। अन्यथा आम आदमी पार्टी वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के साथ आप संगठन मंत्री प्रकाश भट्ट, तारा चंद्र पांडे, किरन बिनवाल, प्रदेश प्रवक्ता युवा मोर्चा रोहित सिंह, नीरज सिंह, दीपक राज, मिंटू बिनवाल, गोधन सिंह, हरीश भट्ट, दिनेश भट्ट, चेतन बिनवाल, खिमराज डालाकोटी, नवीन कुमार, कमल नाथ, मनोज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page