काम करके घर लौटी मां, बेटे ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, कुंडी तोड़ी तो उड़ गए होश
देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र में एक महिला घर पहुंची तो बेटे ने भीतर से कुंडी नहीं खोली। इस पर जब आस पड़ोस के लोगों ने कुंडी तोड़ी तो बेटा बिस्तर पर अचेत मिला। इस किशोर की मौत हो चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक जीएमएस रोड कांवली पर किराए के मकान में सुमन वर्मा अपने 17 वर्षीय बेटे सूरज उर्फ बिट्टी के साथ रहती थी। वह उत्तर प्रदेश के अलीपुरा झांसी की मूल निवासी है। सुमन किसी पार्लर में काम करती है। कल शाम वह काम से वापस घर लौटी तो देखा कि उसका बेटा सूरज भीतर से कुंडी नहीं खोल रहा है।
इस पर उसने आप पड़ोस के लोगों को मदद के लिए बुलाया। लोगों ने कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला तो भीतर बिस्तर पर सूरज अचेत अवस्था में पड़ा मिला। इस पर उसे श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक यह मामला हार्ट अटैक का लग रहा है। फिलहाल किशोर का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सूरज कक्षा 10 का छात्र था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।